रीवा। जिले के छात्र-छात्राओं ने जिले को गौरवांतिव किया है, एक के बाद एक उपलब्धि जिले को मिल रही है। जिले के छात्रों द्वारा हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता के साथ वर्चुअल टॉक शो किया, जिसमें कई तरह की चर्चाएं की गई। हॉलीवुड नेता ने भी रीवा के छात्राओं से अपने अनुभव को सांझा किया। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय की आरइसी पीडिया टीम द्वारा हॉलीवुड अभिनेता इवान वानिस रुइज का वर्चुअल टॉक शो आयोजित किया गया। अभिनेता इवान विश्व विख्यात पुस्तक एन्ड बोरिंग के लेखक भी हैं। इवान वानिस रुइज संचार की दुनिया के बेहतरीन शिक्षकों में से एक माने जाते हैं। एक हॉलीवुड अभिनेता के महाविद्यालय के टॉक शो में बतौर मुख्य वक्ता होने से विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल रहा। शो में देश-विदेश के कई दर्शकों ने पीडिया टॉक्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पिछले वर्ष की गई शुरुआत
जानकारी के मुताबिक मध्यभारत के सबसे प्रचलित टॉक शो की शुरूआत महाविद्यालय ने पिछले वर्ष की थी, जिसका उद्देश्य महाविद्यालय में सफल व प्रसिद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित कर उनके जीवन के अनुभव पर चर्चा करना है, ताकि छात्र उनके अनुभवों से लाभ ले सकें। पीडिया टॉक्स में इससे पहले आर.जे.मणि प्रांजल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा पांडेय बतौर अतिथि उपस्थित रह चुकी हैं। मंगलवार को हुए शो की आयोजन समिति में अभिषेक उपाध्याय, संस्कार अग्रवाल, सौम्या जैन, दीपक, साक्षी, वर्षा, सुयश, वैशाली, अनु, आस्था, जूही, रितिक, मोहित और सुमित शामिल रहे। टॉक शो का संचालन महाविद्यालय के छात्र आदित्य अग्रहरि, पीयूष केसरवानी व पूर्व छात्रा नंदिनी मिश्रा ने किया।
यह मूवी हॉलीवुड अभिनेता को पसंद
इस टॉक शो के होस्ट द्वारा बॉलीवुड संबंधित प्रश्न करने पर इवान वानिस रुइज ने बताया कि संजय दत्त द्वारा अभिनय की गयी मुन्ना भाई एमबीबीएस उनकी पसंदीदा भारतीय फिल्मों में से एक है। उन्होंने दर्शकों की मांग पर इस फिल्म के डायलाग का भी प्रदर्शन किया। इवान ने छात्रों को पब्लिक स्पीकिंग संबंधित टिप्स भी दी तथा छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। टॉक शो की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.के. अग्रवाल, पूरा छात्र संगठन के सचिव इंजीनियर राजेंद्र शर्मा और जन सम्पर्क अधिकारी भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
००००००००००००