रीवा। जिले के प्रतिभागी खिलाडिय़ों को पूर्व आयुक्त नगर निगम हरभजन सिंह ने कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए, उन्होंने खिलाडिय़ों को अपने समस में संसाधनो का आभाव होने के बाद भी प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि संसाधनों का आभाव होने के बाद भी उस समय में जिले में एक से बड़े एक खिलाड़ी हुआ करते थे, यदि आप में लक्ष्य बनाया और और उसे प्राप्त करने का संकल्प ले लिया तो आप उसे किसी भी परिस्थिति में प्राप्त कर सकते है। यह सब बाते उन्होंने जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित गणतंत्र दिवस 7 ए साइट फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। उन्होंने खिलाडिय़ों को यह फुटबाल के कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। बता दें कि पूर्व आयुक्त ननि हरभजन सिंह खुद राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में जिले का नाम भी रोशन किया है।
फ्रेंड्स क्लब रहा विजेता
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में फ्रेड्स क्लब विरुद्ध ड्रीम एफसी के बीच मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने मैच के अंत तक दो-दो गोल की बराबरी पर रही मैच के पश्चात रैफरी ने मैच के पेनल्टी शूटआउट का निर्णय लिया जिसमें फ्रेंडस क्लब 3-2 दो गोल से विजय रही। मैच के पश्चात विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को समिति द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कृत किया गया। मैच के निर्णायक मिश्री लाल रजक, बृजभान रावत, तुषार छेत्री, आर्यन पटेल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू वर्मा एवं करण रजक ने किया। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद कासिम खान द्वारा सभी अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया।
यह रहे मौजूद
मुख्य अतिथि पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह (पोल्ले) रहे, अध्यक्षता अखंड प्रताप सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिराज कुमार, एवं सोहन सिंह (पूर्व पार्षद)मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मैदान के अंदर पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय गान एक साथ मिलकर प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर वीरभद्र स्पोर्टिंग क्लब के पूर्व खिलाड़ी छोटे खान, ईश्वर दिन कुशवाहा, एडवोकेट संजय शुक्ला, गजेंद्र सिंह गज्जू, विनय सिंह, मो. रमजान अली, देव प्रसाद पांडे, मोहनलाल शुक्ला, मीन थापा कोपचे, साहफूज खान, सुभाष गुप्ता, भोला प्रसाद उपाध्याय, अब्दुल करीम, पियूष मिश्रा, नीलेश तिवारी, सचिन सिंह, जय मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, नीलेंद्र सिंह, आशिक खान आदि सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।
००००००००००००००००००००