भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी हनुमान जी की पूजा में लीन रहते हैं, बताया जाता है कि उनके मन में ऐसा ब्रह्मचर्य बैठ गया कि, औरतों-लड़कियों के छूते ही वे बेहोश हो जाते हैं। इस मामले की जानकारी जैसे ही मंदिर के भक्तों हुई तो वह अलग-अलग बाते करने लगे, उनका कहना है कि बाबा दिन-रात हनुमान जी की पूजा और भक्ति में लीन रहते हैं और बीते 6 महीने से पुजारी बाबा के व्यवहार में इस तरह का बदलाव आया है। वहीं कुछ भक्तगण उन्हें भोपाल के जेपी अस्पताल लेकर गए और वहां उनका ईलाज मनोचिकित्सक द्वारा पुजारी की काउंसिलिंग कर इलाज शुरू किया है। मीडिया सूत्रों की माने तो जेपी अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ.आरके बैरागी ने बताया कि ये सामान्य स्थिति नहीं है। मनोचिकित्सा की भाषा में इसे कन्वर्जन डिसॉर्डर कहते हैं। इसमें रोगी को यह लगता है कि उसके भीतर कोई शक्ति है, लोग उसकी तरफ ध्यान दें।