रीवा। शहर में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ में काफी तेजी के साथ इजाफा हुआ है। एक बार फिर सिटी कोतवाली के मालदीप चौराहा स्थित एक आवास में बीती रात बेलगाम अपराधियों ने एक ही परिवार पर हमला कर दिया और इसी परिवार के चार लोगों पर लाठी-तलवार से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद से हड़कम्प मच गया और इस दौरान मौके पर चीख पुकार की स्थिति बन गई। घायल खुद को आरोपियों के चंगुल से बचाने के लिए भागते रहे। घटना के दौरान यहां भय की स्थिति बनी रही। बता दें कि घटाना बाद के पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है आरोपियो की तलाश की जा रही है। पुलिस को शिकायत में बताया गया है कि सिटी कोतवाली निवासी रमेश सोंधिया, लाला पासी और सूरज सोंधिया अपने मकान के अंदर बैठे हुए थे। इसी दरमियान हथियारों से लैस आधा दर्जन रहे आरोपियों ने मकान के अंदर घुस कर संबंधित युवकों पर तलवार-लाठी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की जकड़ी होते ही भीड़ जमा हो गई। आरोपी जिसे पा रहे थे उसी पर ही हमला कर रहे थे। स्थानीय लोगों की इस दौरान आरोपियों ने जम कर लोगों की पिटाई की। बीच बचाव करने पहुंचे युवक के परिजनों की भी पिटाई किए जाने की बात सामने आ रही है। तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय तक यहां उत्पात मचाने के बाद आरोपी फरार हो गए। बताया गया कि पीड़ित और आरोपियो का पुराना विबाद था वह लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now