रीवा। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह के मकान को सोमवार को जमीदोज कर दिया गया।बताया गया कि जोन क्र. 02 अंतर्गत वार्ड 19 में अति जर्जर/भयप्रद जो रहने के योग्य नही था उसको हटाने हेतु भवन स्वामी अशोक सिंह, ध्रुव सिंह एवं हर्ष सिंह बगैरह के द्वारा हटाये जाने की मॉग की गई थी जिसे तकनीकी दल द्वारा निरीक्षण किया जाकर आवास हेतु अनुपयुक्त पाये जाने पर भवन स्वामी के सहमति के आधार पर छतिग्रस्त भवन एवं दुकानों को गिराने का निर्णय लिया गया है, 6 दुकानो को चिन्हित किया गया और उसके पीछे भवन को भी गिराया गया है कुछ दुकानदारो के द्वारा दुकान गिराने मे विरोध किया जा रहा था जिस कारण भारी पुलिस बल को बुलाया जाकर नगर पालिक निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन के सहायोग से हटाने की कार्यवाही की गई विरोध के चलते भवन/दुकानों की कार्यवाही देर तक चलती रही, भवन को गिराने की कार्यवाही में कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, उडनदस्ता प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी, उपयंत्री पूर्वी अग्रवाल, सुवर्णा तिवारी, अम्बरीश सिंह, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बल में एसआई ललता सिंह नेताम, आरएम प्रजापति, प्रधान आरक्षक बलराम पासी, कैलाश पटेल, ओमकार त्रिपाठी, आरडी पटेल दल के साथ मौजूद रहे।