रीवा। स्वास्थ्य विभाग में एक के बाद एक आरोप लग रहे हैं। इस मर्तबा वित्तीय अनियमितता का आरोप सीएमएचओ सहित फार्मासिस्ट और लिपिक पर लगा है। स्वास्थ्य शिविर के लिए आए बजट का दुरुपयोग कर सामग्री की खरीदी क्रय नियम का उल्लंघन कर किया गया। करीब 4.41 लाख के वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है। कलेक्टर से स्वास्थ्य विभाग में हुई गड़बड़ी की शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की गई है। स्वास्थ्य विभाग स्थानीय स्तर पर खरीदी और टेंडर के मामले में हमेशा से ही विवादों में रहा है। ठेकेदारों के साथ यहां के कर्मचारियों और डॉक्टरों की साठगांठ रहती है। ऐसे में जिसके हाथ से काम निकला, वही दूसरे को प्रभावित करने की कोशिश में लग जाता है। यही वजह है कि यहां सबसे अधिक शिकायतें खरीदी को लेकर ही सामने आती है। एक नई शिकायत वर्तमान सीएमएचओ और दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर से की गई है। इन पर ब्लीचिंग पॉउडर, ड्रेसिंग पैड एवं कल्चर कोडेड डस्टबिन की खरीदी बायो मेडिकल वेस्ट के भुगतान मद से किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसी तरह स्वास्थ्य संस्थओं में निकलने वाले गंदे कपड़ों की धुलाई मद से डिजिटल ग्लूकोमीटर की खरीदी नियम विरुद्ध तरीके से की गई। करीब 4.41 लाख की अनियमितता का अरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता रामदास तिवारी निवासी शारदा पुरम ने सीएमएचओ डॉ एनएन मिश्रा को पद से हटाने के साथ ही अमित शुक्ला संविदा फार्मासिस्ट की सेवा समाप्त करने व राम किशोर शुक्ला फार्मासिस्ट ग्रेड 1 को अनिवार्य सेवानिवृत्त देन की मांग की है।
आरोप नंबर 1
कलेक्टर से शिकायत में कहा गया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा की नस्ती क्रमांक 1 दिनांक 21 जून 2022, जो कि क्रय लिपिक अमित शुक्ला द्वारा जेम पोर्टल में अपलोड की गई है। इसमें बजट शीर्ष 571931006 में प्राप्त बजट से ब्लीचिंग पॉउडर, ड्रेसिंग पैड एवं कलर कोडेड डस्टबिन क्रय की अनुशंसा की गई है, जो कि नियम विरुद्ध है। इसे क्रय समिति एवं सीएमएचओ की मिली भगत से क्रय किया गया है। शीर्ष 571931006 बायो मेडिकल वेस्ट एजेंसी के भुगतान का शीर्ष है। इससे उपरोक्त सामग्री क्रय कर व्यापक अनिमितता करते हुए शासन को हानि पहुंचाई गई है।
आरोप नंबर 2
इसी तरह एक अन्य नस्ती में स्वास्थ्य शिविर आयोजन में हितग्राहियों के शीघ्र निदान के लिए चिकित्सकीय परामर्श स्क्रीनिंग स्वास्थ्य परीक्षण एवं साथ साथ पैथोलॉजिकल जांच के लिए डिजिटल ग्लूकोमीटर स्ट्रिप 1 लाख क्रय की गई है। स्ट्रिप बजट हेड 019-22-10-03-103-0101-27-77-31-0 10 में राशि 4 लाख 42 हजार से क्रय किया गया जो कि घोर वित्तीय अनियमितता है। इस हेड में प्राप्त राशि को खुर्द बुर्द करने एवं अपने हित साधने के लिए शासन को हानि पहुंचाई गई। इस कार्य के लिए बजट प्राप्त हुआ, वह कार्य नहीं किया जा सका। बजट शीर्ष 31-010 स्वास्थ्य संस्थाओं में निकलने वाले गंदे कपड़ों की धुलाई करने के लिए था।
आरोप नंबर 3
आरोप में कहा गया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र के पत्र क्रमांक / 06/ बजट-2210-23/ 96 दिनांक 13 मई 2022 द्वारा बजट का बावंटन नियमित पद के लेखाशीर्ष 31-010 में किया गया। इसमें बजट शीर्ष बदलते हुए एवं शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए मोटा कमीशन एवं माल न प्राप्त करते हुए स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था में प्राप्त बजट का सामग्री खरीदी में किया गया।