इनको मिला प्रमोशन
जिले के जिन मेडिकल ऑफीसरों को पदोन्नति मिली है, उनमें जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग के डॉ. बीके अग्निहोत्री, डॉ. गौरव त्रिपाठी, डॉ. अंकिता शर्मा, डॉ. जितेन्द्र तिवारी शामिल हैं। इसके अलावा एनेसथिसिया विभाग में डॉ. राधा सिंह, सर्जरी से डॉ.प्रवेश आर्या व ईएनटी विभाग से डॉ. हेमंत अग्रवाल को प्रमोशन मिला है। इसके अलावा मऊगंज के मेडिकल आफीसर डॉ.एनके पांडेय को प्रमोशन देते हुए जिला अस्पताल में बतौर विशेषज्ञ पदस्थ किया गया है।
एक माह बाद सेवानिवृत्ति
प्रदेश भर में कई ऐसे मेडिकल ऑफीसर हैं जिनकी सेवानिवृत्त को चंद माह बचे हैं और अब जाकर उनको विशेषज्ञ बनाया गया है। रीवा जिले की बात करें तो यहां प्रमोट होने वाले मेडिकल ऑफीसर डॉ.एनके पांडेय की सेवानिवृत्ति को मात्र एक माह बचा है और अब जाकर उनको सेवानिवृत्त दी गई है। वह एक माह की बतौर विशेषज्ञ सेवा दे पाएंगे।
बढ़ेंगी सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक मेडिकल ऑफीसरों के प्रमोशन से स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। बतौर विशेषज्ञ अब यह कुछ नए प्रस्ताव भी जिला अस्पताल के लिए दे सकते हैं। वहीं मरीजों को भी विशेषज्ञों का अनुभव जिला अस्पताल में मिलेगा। जानकारी के मुताबिक बीते कई वर्षों से शासन द्वारा प्रमोशन पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अब खत्म करते हुए मेडिकल ऑफीसरों को प्रमोशन दिया गया है।
००००००००००००
वर्जन
जिला अस्पताल के 7 मेडिकल आफीसर को प्रमोशन मिला है, एक मेडिकल आफीसर को जिला अस्पताल में प्रमोशन देते हुए पदस्थ किया गया है। कुल 8 लोगो को जिले में प्रमोशन मिला है।
डॉ.केपी गुप्ता, सिविल सर्जन जिला अस्पताल।
०००००००००००