अनूपपुर । अनूपपुर जनपद अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पयारी में बीते एक पखवाड़े से स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को अजीब-गरीब हरकत हो रही है. इससे स्कूल प्रबंधन सहित परिजन व छात्राएं परेशान हैं. घर से स्कूल आने तक छात्राएं सही रहती हैं लेकिन वहां से स्कूल पहुंचने पर वह अजीब हरकत करने लगती हैं. स्कूल में पहुंचने के बाद से ही वह रोने चिल्लाने के साथ ही बेहोश हो जाती हैं.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें(CLICK)
विद्यालय की कक्षा नवमी एवं दसवीं की 4 छात्राओं को ऐसी ही समस्या होने पर विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ ही चिकित्सकीय परामर्श के लिए फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम को बुलाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। परिजन इसे बहुत प्रेत से जोड़ रहें हैं व तांत्रिक को बुलाकर झाड़ फूंक करने की बात कर रहें है वही कहा इसलिए जा रहा क्युकी जब से स्कूल नवीन भवन में संचालित हुआ तब से यह हालात निर्मित हुए हैं. हालांकि डॉक्टर इसे मनोवैज्ञानिक समस्या बता रहें हैं.