रीवा। जिले के पीड़ितों के लिए मशीहा बन चुके एक्टर सोनू सूद की दरियादिली के लोंग दीवाने होते जा रहे है, उनका पीड़ितों के प्रति प्रेम व मदद की भावना ने जिले ले कई लोंगो को सहारा दिया है। इसी कड़ी में एक्टर सोनू सूद ने जिले के आउट सोर्स कर्मचारी पवन तिवारी जो बीते दिनों कार्य के दौरान करेंट के चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए थे, उनके इलाज के लियव सोनू सूद ने हाथ बढ़ाया है। बता दें कि सोमवार को सोनू सूद ने पवन तिवारी से वीडियो कॉल पर बात भी की और पवन का हाल चाल भी लिया।
इतना ही नही एक्टर सोनू सूद ने पवन से बात करते हुए उसके जल्द ठीक होने की बात कही और कहा कि अब उनका पूरा इलाज होगा और वह पूरी तरह स्वस्थ्य होकर लौटेंगे, इतना ही नही वह लौट कर रीवा की गलियों में बाइक भी चलाएंगे और जब पवन बुलाएंगे वह रीवा भी आएंगे और पवन के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर रीवा की गलियों में घूमेंगे भी। बता दें कि पवन के हाथ की सर्जरी की जानी है, ऑपरेशन किरण हॉस्पिटल सूरत में किया जाएगा। जिसका खर्च सोनू सूद उठाएंगे। वही इस पूरे कार्य मे मुख्य भूमिका अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी की अहम भूमिका है वह लगातार सोनू सूद को पवन के अपडेट भी दे रहे हैं।
रीवा के छोटे से बच्चे की बात पर फिदा हुए एक्टर सोनू सूद, जानिए उसकी बात पर क्या दिया जबाब….
बता दें कि अभिनेता सोनू सूद द्वारा जिले की लोंगो को लगातार की जा रही मदद के बाद लोंगो में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, अब लोंग सरकार व सिस्टम से ज्यादा सोनू सूद पर भरोसा जता रहे हैं। हाल में ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे सोनू सूद पर एक 5 वर्ष के बच्चे ने भरोसा जताया तो उसका रिप्लाई भी उनके द्वारा किया गया। है ही में गब्बू नाम के 2 वर्षीय यू ट्यूबर के नाम पर एक ट्वीट सामने आया था जिसमे उसने सोनू सूद को सोनू मामा कह संबोधित किया था और मदद मांगी थी।