रीवा। 34वीं जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में दो सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेले गए, पहला सेमीफाइनल एसएएफ व्यॉयज विरुद्ध मेडिकल कॉलेज खेला गया जिसमें एसएएफ व्यॉयज 3-0 गोल से विजय रही। वहीं दूसरा मैच दूसरा सेमीफाइनल मिड इंडिया वर्सेस ड्रीम एफ सी के बीच हुआ। जिसमें दोनो टीमें खेल के अंत तक 1-1 गोल ही मार सकी और मैच का परिणाम नहीं निकला जिसके बाद रेफरी द्वारा पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया पेनल्टी शूटआउट में ड्रीम एफ सी 5-4 गोल से विजेता रही। फाइनल मैच 27 दिसंबर को ठीक 2.30 बजे से खेला जाएगा। शनिवार को मुख्य रूप से लखनलाल खंडेलवाल मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व आयुक्त नगर निगम हरभजन सिंह ने किया।
सचिव कासिम खान ने बताया कि मैच के पश्चात जिला फटबॉल संघ द्वारा मेडिकल कॉलेज की टीम एवं मेड इंडिया टीम को सांत्वना पुरस्कार के रुप में शील्ड प्रदान की गई एवं दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी गई।
००००००००००००००