नई दिल्ली। विदेशी वेशभूसा के साथ-साथ वह होने वाली आपराधिक घटनाओं की ओर भी लोंग बढ़ रहे है। जो मामले अब तक विदेशों या फिल्मों में सुनने को मिलते थे वह अब भारत मे भी सुनने और देखने को मिल रहे है। भारत के केरल राज्य में एक बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला वाइफ स्वेपिंग से जुड़ा हुआ है। हालांकि इसका खुलासा पूरी तरह से नही हो पाया है। जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट सम्बंधित सूचना मिलने पर जब पुलिस ने रेड मेरी तो 7 लोंगो को गिरफ्तार किया। इन गिरफ्तार किए गए युवकों में सेक्स के लिए अपनी पत्नियों के आदान प्रदान का मामला सामने आया तो पुलिस हैरान रह गई। गिरफ्तारी के बाद हुई कुछ जानकारियों से इसमें 1 हजार से अधिक कपल के जुड़े होने का संदेह है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक एक नवविवाहित महिला ने पुलिस को अपने पति के खिलाफ शिकायत कर उस पर वाइफ स्वेपिंग का आरोप लगाया था, जब पुलिस मामले की खोजबीन करने लगी तो जानकारी हुई कि मामला एक बड़े सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ है, महिला ने शिकायत में बताया था कि उसका पति उसके साथी अन्य युवकों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए दबाब डालता है। जिसका विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। चूंकि पूर्व में केरल के कायमकुलम क्षेत्र में ऐसा मामला शामने आ चुका था तो करुखाचल पुलिस ने बिल्कुल देरी न करते हुए महिला की शिकायत पर उसके पति सहित 6 अन्य को धर दबोचा। महिला के मुताबिक उसका पति पहले विदेश में रहता था वह से वापसी के बाद उसने अपनी पत्नी को दूसरों के साथ सम्बंध बनाने के लिए मजबूर किया। पुलिस के मुताबिक इसमें एक बड़े गिरोह के काम करने की असंका है जो पूरे केरल में इस प्रकार से नेटवर्क बनाए हुए है इसके लिए वह टेलीग्राम व मैसेंजर का उपयोग कर रहे हैं।इसी तरह वह एक दूसरे से जुड़ते चले गए और एक बड़ा गिरोह बन गया। इसमें मैरिड के अलावा कुछ अनमैरिड भी शामिल हैं।महिला ने शिकायत के बाद कुछ नाम और नंबर भी पुलिस को दिए थे जो केरल के ही अल्लापुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिले के निवाशी थे। कुलीन वर्ग सहित केरल भर के लोंग इस रैकेट के संपर्क में मने जा रहे, कुछ पर पुलिस निगरानी भी कर रही है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now