रीवा। सुबह जिम करने पहुंचे युवको ने जमकर हंगामा किया। देखते-देखते हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस द्वारा मामले को शांत कराया गया। बताया गया कि समदडिय़ा बिल्डिंग न्यू बस स्टैंड में संचालित हाई-फाई जिम में मंगलवार की सुबह जब युवक जिम करने पहुंचे तो देखा वहां ताला जड़ा हुआ था। जिसके बाद युवको ने हंगामा शुुरु कर दिया। युवको को जानकारी दी गई कि जिम को बंद किया जा रहा है। युवको का आक्रोश और भड़क उठा। जानकारी समान थाना पुलिस को हुई तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद युवको सहित जिम मैनेजर को थाने ले जाया गया। युवको ने बताया कि बिना उनको जानकारी दिए ही जिम को कही और शिफ्ट किया जा रहा है, शनिवार तक जिम में रुपए जमा कराए गए लेकिन सूचना नहीं दी गई। जिम के कर्मचारियों का कहना था कि उनको भी इस बात की जानकारी नहीं थी सोमवार की रात मैसेज आयाा कि जिम को शिफ्ट करना है। हालंकि पुलिस ने जिम संचालक को निर्देशित किया है कि पहले युवको के रुपए लौटाए जाए जिसके बाद जिम शिफ्ट किया जाए। जिम के कर्मचारियों ने बताया कि उनको भी पगार नहीं मिली है।
००००००००००