सतना/सीधी। मैहर दर्शन व मुंडन करा वापस लौट रहा परिवार गंभीर हादसे का शिकार हो गया। जीप और ट्रक की जोरदार टक्कर में जीप के परचक्खे उड़ गए। घायलों को पास के अस्पताल में बहरती कराया गया। करीब 16 लोंग इस घटना में घायल हुए हैं, इनमस से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार मैहर में राजनगर की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के पास मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कमांडर जीप को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से जीप की दिशा बदल गई और उसमे सवार लोग जीप के बाहर गिर गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े घायलों को उठाया और उन्हें मैहर अस्पताल भेजने का इंतजाम किया। मैहर के समाजसेवी छोटू पटेल भी घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल ले कर पहुंचे।बताया गया कि सीधी के हनुमानगढ़ से विनोद कुमार रावत अपने परिवार के सदस्यों के साथ मैहर देवी दर्शन और मुंडन कराने आए थे। लौटते वक्त राजनगर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। राजनगर के पास जीप सर्विस लेन से हाइवे पर चढ़ी ही थी कि सामने से आ रहा ट्रक टक्कर मार कर भाग निकला। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त जीप को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now