रीवा। जिले के सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है। महाविद्यालयों की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) का चौथा चरण शुक्रवार को समाप्त हो जायेगा। महाविद्यालयों में चस्पा सीएलसी की मेरिट सूची में जिन छात्रों का नाम हैं, उन्हें 5 अगस्त की रात तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि सत्र 2022-23 के तहत महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर की रिक्त सीट में प्रवेश देने यह प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विगत 18 जुलाई से आरम्भ की गई है, जिसके तहत 30 जुलाई तक नवीन पंजीयन कराया गया था। इसके पश्चात 1 अगस्त से महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर सीएलसी सूची जारी होने लगी, जिसका क्रम शुक्रवार को थम जायेगा। बताते हैं कि उच्च शिक्षा विभाग सीएलसी प्रवेश का एक और चरण प्रारम्भ कर सकता है। इस बाबत अगले एक-दो दिन में सूचना जारी हो जायेगी। चूंकि माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने गत दिवस 12वीं पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें उत्तीर्ण छात्र महाविद्यालयों में प्रवेश लेना चाहेंगे। वहीं, कई महाविद्यालयों की सीट अभी भी रिक्त है, जिन्हें भरने के लिए प्रवेश सीएलसी का एक और चरण आना तय माना जा रहा है।
17 मई से प्रारम्भ है प्रवेश
बताते चलें कि प्रदेश समेत जिले के सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया विगत 17 मई से प्रारम्भ है। ऑनलाइन प्रवेश का केवल एक चरण विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इसके उपरांत सीएलसी के तहत प्रवेश के अब तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं। और अब यह सीएलसी का चौथा अतिरिक्त चरण भी समाप्त होने को है।
०००००००००००००