सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले के सिरमौर क्षेत्र के माड़ौ गांव में उल्टी दस्त से फिर एक मौत हुई है, इसके साथ-साथ उल्टी दस्त के 11 नए मरीज भी मिले हैं। इस सूचना के स्वास्थ्य विभाग को मिलते ही हड़कंप मच गया। बता दें कि ठीक 18 दिन पहले ही इसी गांव में दो मौते हुई थी और दो दर्जन से अधिक उल्टी दस्तक के मरीज पीडि़त मिले थे। हालांकि बुधवार को मिले मरीज दूसरी बस्ती के हैं। इसके पहले मरीज माड़ौ आदिवासी बस्ती में मिले थे लेकिन यह मरीज इस बस्ती से करीब एक किमी. की दूरी पर बढ़इयन टोला में मिले हैं। 13 दिन के बाद एक साथ मिले इतने मरीजों व हुई एक मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित गांव पहुंच गई। जहां मरीजों की जांच की गई और सेंपलिंग कराई गई। फिलहाल आशंका तो हैजा की लगाई जा रही है लेकिन बीमारी कौन से ही यह अभी स्पष्ट नहीं है, सेंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का कारण पता चलेगा। मिले 11 नए मरीजों में 7 को सिरमौर अस्पताल भेज दिया गया है इसके अलावा एक को एसजीएमएच व अन्य का उपचार घर में ही किया जा रहा है।
बर्थडे पार्टी से लौटी युवती की मौत
बताया गया कि इसी टोला में रहने वाली युवती प्रिया कोल पिता बृजमोहन कोल उम्र 22 वर्ष अपने दो भाईयों मुकेश कोल उम्र 23 वर्ष व अभिषेक कोल उम्र 18 वर्ष के साथ रीवा बर्थडे पार्टी में गई हुई थी, जहां से जब वह वापस गांव लौटी तो अचानक उसे उल्टी दस्त होने लगी, तीनों इस समस्या से पीडि़त थे, प्रिया की तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे प्राइवेट चिकित्सक लक्ष्मी गुप्ता के पास ले जाया गया लेकिन आराम नहीं मिला तो भाई सहित युवती को एसजीएमएच लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने करीब 9 बजे रात दम तोड़ दिया व भाई का मुकेश कोल का उपचार अभी एसजीएमएच में ही चल रहा है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को होने के बाद ही बुधवार को टीम गांव में जांच के लिए पहुंच गई।
बताया गया कि इसी टोला में रहने वाली युवती प्रिया कोल पिता बृजमोहन कोल उम्र 22 वर्ष अपने दो भाईयों मुकेश कोल उम्र 23 वर्ष व अभिषेक कोल उम्र 18 वर्ष के साथ रीवा बर्थडे पार्टी में गई हुई थी, जहां से जब वह वापस गांव लौटी तो अचानक उसे उल्टी दस्त होने लगी, तीनों इस समस्या से पीडि़त थे, प्रिया की तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे प्राइवेट चिकित्सक लक्ष्मी गुप्ता के पास ले जाया गया लेकिन आराम नहीं मिला तो भाई सहित युवती को एसजीएमएच लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने करीब 9 बजे रात दम तोड़ दिया व भाई का मुकेश कोल का उपचार अभी एसजीएमएच में ही चल रहा है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को होने के बाद ही बुधवार को टीम गांव में जांच के लिए पहुंच गई।
बीमारी अभी अज्ञात
फिलहाल लोगों की मौत किस बीमारी से हुई है इसका कारण अज्ञात है। पिछली बार की तरह डाक्टर स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं, बता दें कि इसके पूर्व 11 जून से लेकर 16 जून तक लगातर अलग-अलग 8 गांव में उल्टी दस्त के मरीज मिले थे और तीन मौते हुई थी लेकिन एक बार फिर जिस गांव से शुरुआत हुई थी वहीं मरीज मिले हैं और मौत हुई है। हालांकि मौत का कारण फूड प्वाइंजनिंग माना जा रहा है, बताया गया कि बस्ती में एक कुंआ है जिसका पानी उपयोग किया जाता है उसका सेंपल भी लिया गया है। टीम ने पहुंचकर सेंपल लिए है। जिला अस्पताल से भी टीम गांव की जांच करने पहुंची।
फिलहाल लोगों की मौत किस बीमारी से हुई है इसका कारण अज्ञात है। पिछली बार की तरह डाक्टर स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं, बता दें कि इसके पूर्व 11 जून से लेकर 16 जून तक लगातर अलग-अलग 8 गांव में उल्टी दस्त के मरीज मिले थे और तीन मौते हुई थी लेकिन एक बार फिर जिस गांव से शुरुआत हुई थी वहीं मरीज मिले हैं और मौत हुई है। हालांकि मौत का कारण फूड प्वाइंजनिंग माना जा रहा है, बताया गया कि बस्ती में एक कुंआ है जिसका पानी उपयोग किया जाता है उसका सेंपल भी लिया गया है। टीम ने पहुंचकर सेंपल लिए है। जिला अस्पताल से भी टीम गांव की जांच करने पहुंची।
इन मरीजों को किया चिंहित
जानकारी के मुताबिक मृतक युवती प्रिया कोल के अलावा उसका भाई मुकेश कोल, अभिषेक कोल सहित लल्लू कोल उम्र 70 वर्ष, रामप्रियारे कोल उम्र 73 वर्ष, अंकित कोल उम्र 23 वर्ष, सुनीता कोल उम्र 30 वर्ष, निशा कोल उम्र 22 वर्ष, राजकुमारी कोल उम्र 65 वर्ष, दुर्गा कोल उम्र 20 वर्ष, दुईजी कोल उम्र 75 वर्ष, निहाल कोल उम्र 23 वर्ष उल्टी-दस्त से इस गांव में मिले हैं। इनमें से 7 का उपचार सिविल अस्पताल सिरमौर में भर्ती कर किया जा रहा है।
०००००००००००००००००
जानकारी के मुताबिक मृतक युवती प्रिया कोल के अलावा उसका भाई मुकेश कोल, अभिषेक कोल सहित लल्लू कोल उम्र 70 वर्ष, रामप्रियारे कोल उम्र 73 वर्ष, अंकित कोल उम्र 23 वर्ष, सुनीता कोल उम्र 30 वर्ष, निशा कोल उम्र 22 वर्ष, राजकुमारी कोल उम्र 65 वर्ष, दुर्गा कोल उम्र 20 वर्ष, दुईजी कोल उम्र 75 वर्ष, निहाल कोल उम्र 23 वर्ष उल्टी-दस्त से इस गांव में मिले हैं। इनमें से 7 का उपचार सिविल अस्पताल सिरमौर में भर्ती कर किया जा रहा है।
०००००००००००००००००
सिरमौर के माड़ौ गांव में एक बार फिर उल्टी दस्त के 11 मरीज मिले हैं, एक युवती की मौत एसजीएमएच में हुई है, उसे भी उल्टी-दस्त की शिकायत थी, वह बर्थडे पार्टी से वापस लौटने पर बीमार हुई, उसके साथ जाने वाले दो भाईभी बीमार हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सेंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बीमारी की वजह क्या है।
डॉ. एनएन मिश्रा, सीएमएचओ रीवा
डॉ. एनएन मिश्रा, सीएमएचओ रीवा
000000000