रीवा। संभाग के चारो जिलो में जरूरत से कम वर्षा हुई है, सावन मास बीतने को है लेकिन बारिश नहीं हो रही है, जिससे अब सूखा जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं। जबकि रीवा संभाग में ऐसे हालात नहीं निर्मित हुए हैं। बता दें कि इस वर्ष रीवा संभाग के सभी जिलो में काफी कम वर्षा हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे कम बारिश प्रदेश भर में सीधी में हुई है, यहां 22.49 प्रतिशत वर्षा हो जानी चाहिए थी लेकिन मात्र 11.84 प्रतिशत वर्षा ही हुई यानि कि जरूरत से 47 प्रतिशत कम वर्षा हुई है, वहीं इसके बाद प्रदेश में रीवा का नाम है, यहां भी 21.31 प्रतिशत वर्षा हो जानी चाहिए थी लेकिन यहां भी मात्र 12.06 वर्षा हुई है, जरूरत से यह भी 43 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार सिंगरौली में जरूरत से 36 प्रतिशत कम वर्षा हुई है, यहां 18.78 प्रतिशत वर्षा अब तक हो जानी चाहिए थी लेकिन मात्र 11.98 प्रतिशत वर्षा हुई है। वहीं सतना की बात करें तो 31 प्रतिशत वर्षो यहां जरूरत से कम हुई है, यहां अभी तक कुल 20.77 प्रतिशत वर्षा हो जानी चाहिए लेकिन हुई मात्र 14.37 प्रतिशत है, यदि वर्षा नहीं हुई तो मानव जीवन बुरी तरह से प्रभावित होगा और सूखा के आसार बढ़ेंगे। इस बात को लेकर किसानो में भारी चिंता है, बोरबेल के भरोसे खेतो में बोबाई शुरु कर दी गई है।
०००००००००००००