रीवा। बीते कुछ माह में शोसल मीडिया के दुरुपयोग के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिसके चलते कई बड़े विवाद भी हुए। हालांकि इस प्रकार शोसल मीडिया पर दुरुपयोग करने वालो पर जिला व पुलिस प्रशासन ने नकेल कसने के काम किया है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं जो दूसरों की आड़ में इस प्रकार से पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे लोंगो पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने सख्त आदेश दिए हैं। अब पोस्ट भेजने और कमेंट करने वालों पर कानूनी कार्यवाही होगी इतना ही नही जिस ग्रुप में यह पोस्ट डाली जाएगी उस ग्रुप के एडमिन को भी दोसी माना जायेगा।
जो लोग सोशल मीडिया पर बिना जाने और सोचे कुछ भी पोस्ट करते रहते हैं वो लोग अब सतर्क हो जाएं। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म (व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम) सहित अन्य किसी भी माध्यम पर किसी भी तरह की भ्रामक, आपत्तिजनक फोटो, वीडियो या ऑडियो मैसेज डाले तो आप पर कार्रवाही होगी।दरअसल जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोशल मीडिया, वाट्सअप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना काफी भारी पड़ सकता है।
ऐसा करने पर आरोपी सहित ग्रुप एडमिन भी आरोपी बनाया जाएगा। प्रदेश में हाल ही में हुई अप्रिय घटना को लेकर अब आगामी त्योहारों को देखते हुए सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी भड़काऊ, भ्रामक तथा आपत्तिजनक पोस्ट, मैसेज..करने वालों पर धारा 188 तथा अन्य अधिनियमों के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प ने जारी कर दिए हैं।