रीवा। कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, हालांकि दोहरा शतक जडऩे के बाद फिलहाल कोरोना के आंकड़े दो दिन से घटे है। बता दें कि रविवार को 118 नए पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि रविवार को आई रिपोर्ट में कई बड़े नाम शामिल है। सांसद सहित उनके चार करीबी जो कि सिविल लाइन में ही उनके साथ रहते कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा मऊगंज विधायक ने खुद पोस्ट कर अपने संक्रमित होने की सूचना सार्वजनिक की है। इसके अलावा एसपी आफिस में पदस्थ 55 वर्षीय महिला कर्मी, सैनिक स्कूल कर्मचारी, जूनियर डाक्टर सहित शिल्पी सिटी में रहने वाले दंपति, अल्ट्रा टेक प्लांट कर्मचारी, सिटी कोतवाली में कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दे कि जिले में मिले कुल संक्रमितों में एक शिवपुरी निवासी महिला भी है जिसका यहां कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिले में इस प्रकार मिले संक्रमित
जिले में मिले कुल संक्रमितों में शहरी क्षेत्र के 46 मरीज, गोविंदगढ़ में 21 मरीज, 6 नईगढ़ी के, 1 गंगेव में, 13 रायपुर में, 6 मऊगंज में, हनुमना में 2 मरीज, त्योंथर में 2 मरीज व सिरमौर में 21कोरोना संक्रमित मिले है। बता दें कि रविवार को मिले 118 संक्रमितों के बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 992 हो गई है, वहीं 120 मरीज रविवार को कोरोना से ठीक भी हुए है उनकी रिपीट रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक जिले में कुल 16670 संक्रमित मिल चुके हैं।
००००००००००००००००