रीवा। अवैध निर्माण के खिलाफ निगम अमले द्वारा कार्रवाई जरूर की जा रही है, लेकिन कुछ कार्रवाइयां सवालों को जन्म दे रही हैं। शहर के रेलवे तिराहा के पास राजनिवास रेप कांड के मुख्य आरोपी दुष्कर्मी महंत! सीताराम दास के सहयोगी आरोपी संजय त्रिपाठी के अतिक्रमण को लेकर हीलाहवाली की जा रही है, इस बात को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बिल्डिंग पर कार्रवाई टुकड़ो-टुकड़ो में क्यों की जा रही है। सवालों के बीच शुक्रवार को फिर से गिराने की कार्रवाई करीब पंद्रह दिन बाद की गई। वह कार्रवाई अभी भी चल रही है। शुक्रवार को भी अतिमक्रमण का कुछ हिस्सा जो शेष रह गया था, उसे हटाने निगम अमला पहुंचा। जिसे हटाया गया। वहीं अब इधर अभी तक इस मामले में महंत का चेला आरोपी धीरेन्द मिश्रा अभी भी फरार है और पुलिस के हाथ नहीं लगा है, हालांकि इसकी तालाश पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी महंत सहित उसके सहयोगियों को जेल के अलग-अलग बैरक में रखा गया है, इन पर सीसीटीवी की नजर भी 24 घंटे रहती है।
०००००००००००००००००