सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है। मतदाताओं को लुभाने किये जा रहे प्रयासों को प्रशासन पूरी तरह से फेल कर रहा है। बता दें कि तीसरे चरण के मतदान के ठीक पहले गुरुवार की रात मैहर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बठिया के सरपंच प्रत्याशी आदर्श सिंह चौहान के समर्थकों को पुलिस ने शराब बांटते रंगे हाथ पकड़ा।नादन पुलिस को खबर मिली थी कि स्कॉर्पियो नंबर MP 21 CA 8386 में रख कर कुछ लोग मतदाताओं को प्रभावित करने शराब बांट रहे हैं और लालच देकर उनसे वोट कराने की फिराक में हैं। पुलिस ने बरहिया पुल के पास स्कॉर्पियो को रोक कर तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की शीशियां मिली। गाड़ी में मूलचंद कुशवाहा, ठाकुर प्रसाद कुशवाहा, मथुरा प्रसाद कुशवाहा, भरत दाहिया और राजाराम दाहिया सवार थे। पहले तो उन्होंने पुलिस को गोल-मोल जवाब के जरिए घुमाने का प्रयास किया लेकिन जब वाहन में प्रचार सामग्री भी पड़ी मिली, तो उन्होंने सच स्वीकारा और पूरी कहानी बयां कर दी बता दें कि इस मामले के प्रकाश में आते ही हड़कम्प मच गया। गाड़ी में बैठे आरोपियो ने बताया कि वह सरपंच प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को शराब बांट रहे थे। पुलिस ने स्कॉर्पियो को शराब समेत जब्त कर लिया है। इस मामले में धारा 171 B,171E,171F, 188 और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि यह तीसरा मामला सतना जिले में प्रकाश में आया है जिसमे मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।