रीवा। रीवा स्थित माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सम्भागीय कार्यालय व मॉडल स्कूल के संबंध में जानकारी न देने पर राज्य सूचना आयुक्त ने नाराजगी जताई है। अपील आवेदन पर सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त के आदेश पर माशिमं मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी को नोटिस जारी हुई है। नोटिस में माशिमं लोक सूचना अधिकारी को अगली सुनवाई 4 अगस्त को जानकारी सहित पेश होने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक रीवा निवासी अधिवक्ता अमित कुमार तिवारी ने नवम्बर 2020 से लेकर जून 2021 तक पांच आरटीआई आवेदन स्थानीय स्तर पर दाखिल किए थे। इनमें बजट, माशिमं सम्भागीय कार्यालय के व्यय, मॉडल स्कूल के व्यय संबंधी जानकारी चाही गई थी। इन आवेदनों में जानकारी न मिलने पर अपील आवेदन माशिमं मुख्यालय में किए गए। फिर आवेदक ने एक समेकित आवेदन माशिमं मुख्यालय में किया, जिसमें उक्त आवेदनों के संदर्भ में अब तक हुई कार्यवाही से संबंधित जानकारी मांगी परंतु माशिमं मुख्यालय ने कोई समुचित उत्तर नहीं दिया। इस पर आवेदक ने राज्य सूचना आयुक्त के समक्ष अपील आवेदन किया। इस आवेदन पर सुनवाई करते हुए विगत माह राज्य सूचना आयुक्त ने माशिमं लोक सूचना अधिकारी को नोटिस जारी करने आदेशित किया। जारी आदेश में उल्लेख है कि अगर नियत दिनांक को माशिमं लोक सूचना अधिकारी उपस्थित नहीं होते या जानकारी नहीं देते तो सूचना न्यायालय में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर आगामी कार्यवाही की जायेगी।
०००००००००००