सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले भर में अपनी धाक जमाये और तेजी से अपना व्यापार बढ़ा रहे समदड़िया बिल्डर के सिरमौर चौराहा स्थित समदड़िया गोल्ड का उद्घाटन अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में होना तय हुआ था। इस समारोह में पूर्व सांसद और अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट से जुड़े रामविलास वेदांती महाराज भागवत कथा करने के लिए आ रहे थे, जो कि 2 से 9 अप्रैल तक चलनी थी। लेकिन इस कथा पर अब विघ्न पड़ गई है, इस कथा के आयोजन को लेकर अब असमंजस की स्थिति बन रही है। उसकी वजह वेदांती महाराज के नाती कहे जाने वाले सीताराम दास के रेप केस में फसना है।
दो दिन पहले ही हंगामा
बता दें कि आयोजन की तैयारी बड़े धूमधाम से की जा रही थी। इस आयोजन में बड़ी संख्या में शृद्धालुओ का जमावड़ा लगना था, जिसकी पर्याप्त व्यवस्था बिल्डर ने की है। बता दें कि इसी सिलसिले में वेदांती महाराज के नाती कहे जाने वाले सीताराम दास भी रीवा पहुंचा था लेकिन उसके द्वारा आयोजन के ठीक दो दिन पहले ही सतना की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। अब वह फरार है, वेदांती महाराज के नाती कहे जाने वाले इस महंत द्वारा की गई इस घटना के बाद माना जा रहा है कि यह कथा अब नही होगी खैर इसको लेके अभी तक आधिकारिक बयान नही आया है कि आयोजन होगा कि टलेगा।
विधान सभा अध्यक्ष सहित गृह मंत्री व रीवा एसपी को भी तिलक लगाकर ‘आशीर्वाद’ दे चुका दुष्कर्मी महंत! पुलिस सुरक्षा में दिखाता था रौब, कई नेता भी रहते हैं पीछे….(click)
आपराधिक प्रवित्ति का बताया जाता है महंत
बता दें कि जिस महंत पर दुष्कर्म का आरोप है उसे चर्चाओ में आपराधिक प्रवित्ति का कहा जा रहा है, उस पर यूपी सहित अन्य जगह कुछ मामले भी दर्ज बताये जा रहेहैं। महंत वीआईपी बनने का काफी इक्षुक था, ऐसा भी कहा जा रहा है जहाँ भी जाता वहां पुलिस सुरक्षा, नेताओ से मिलना जुलना फिर उसे फेसबुक सहित अन्य सोसल मीडिया में वायरल करना व करवाना जैसे काम किये जाते थे। आपराधिक प्रवित्ति के लोंग को अपने साथ रखना जैसे कई शौख महंत के चर्चा में हैं। अब यह कितने सही और कितने गलत है यह तो जांच में सामने आएगा लेकिन यह साफ है कि सर्किट हॉउस जैसी जगह पर बारदात को अंजाम देना शायद इसीलिए महंत को इतना आसान हो गया। बता दें कि महंत की इस करतूत के बाद उसके साथ रहने वाले भी निशाने पर आ गए हैं। उन पर भी गाज गिर सकती है।