रीवा। जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में संगठन की बैठक आहूत की गई जिसमें नये संगठन के पदाधिकारियों का परिचय तथा नई जिम्मेदारियों का दायित्व समस्त पदाधिकारियों को परिचर्चा के दौरान दी गई, साथ ही बैठक में कोरोना को मद्दे नजर रखते हुए समाज के युवा वर्गो को स्वाबलम्बी बनने तथा स्वरोजगार के विषय में भी आपसी विचार विमर्श किया गया जिससे युवा वर्ग स्वयं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने परिवार की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर सके। साथ ही साथ संगठन के मजबूती हेतु प्रत्येक पदाधिकारी के राय को सभी लोगों तक परिचर्चा के दौरान प्रेषित किया गया जिसमें सभी लोगों ने अपनी सहमति देते हुए यह दृढ़ निश्चय किया कि जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में श्रीराजपूत करणी सेना मूल के द्वारा जिन भी विषयों को आगे लाया जायेगा उन्हे करने के लिए हम सभी पूर्ण रूप से समर्पित रहेगें।
इसी परिचर्चा के दौरान संगठन के विधि सलाहकार प्रकाश सिंह एडवोकेट द्वारा इस बात का प्रस्ताव रखा गया कि उक्त सेना के जो भी हमारे पदाधिकारी है वो सभी मिलकर संगठन को हर स्तर पर मजबूत व विस्तारित करेगें और इसी बात की बैठक में उपस्थित लोगों ने शपथ लिया। बैठक में दिलीप सिंह, विनीश सिंह, अमृतांशु सिंह, शिवेन्द्र सिंह, अर्पण सिंह, अभय सिंह, करण सिंह, प्रान्जुल सिंह, ऊधव सिंह, विकाश सिंह, साहिल सिंह, अजय सिंह, आशीष सिंह, प्रिंस सिंह, जितेन्द्र सिंह, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।
०००००००००००००००