रीवा। सर्किट हाउस में दुष्कर्म के मामले में रीवा के माफियाओं की शामत ला दी है। सब के अवैध भवन टूट रहे हैं। एंटी माफिया अभियान शुरू हो गया है। दुष्कर्म, हत्या, गांजा, शराब की तस्करी करने वालों के घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं। सीएम के निर्देश के बाद सिर्फ 5 दिनों में 12 अपराधियों के भवनों पर जेसीबी चल चुकी है। अभी और भी कई इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन के अवैध मकान जमींदोज होना है। सोमवार को त्योंथर में एक अपराधी के भवन और विवाह घर को तोड़ा गया। वहीं मऊगंज में एनडीपीएस के आरोपी का घर जमींदोज कर दिया गया। इस कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया है। सिरमौर में दुष्कर्म के आरोपी का मकान पहले ही तोड़ा जा चुका था। दूसरे का सोमवार को घर तोड़ा गया। करीब 50 लाख की बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते जमींदोज कर दी गई।
अवैध कारोबारियों पर तगड़ी कार्यवाही के निर्देश
हनुमना के मंगल भवन में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर टीएल बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का मौके पर जायजा लेना है। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करके विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों को दूर करें। जिले भर में गुंडों, आदतन अपराधियों तथा शातिर बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर क्षेत्र में कानून और व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करें। अपराधियों पर बिना किसी दबाव और भय के कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ कानून और व्यवस्था की भी कड़ी निगरानी करें। एसडीएम तथा एसडीओपी साथ-साथ क्षेत्र का भ्रमण करें। चिन्हित बदमाशों तथा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि जिले में दुष्कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो दिन में 12 मकान ध्वस्त किए गए हैं। जो व्यक्ति कोरेक्स, शराब अथवा अन्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त हैं तथा जिन पर महिलाओं के विरूद्ध अपराध दर्ज हैं उन पर कड़ी कार्यवाही करें। चिन्हित अपराधियों की परिसम्पत्तियों की नाप कराएं। अवैध निर्माण पाए जाने पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ उसे हटाने की कार्यवाही करें। अपराधियों के अवैध निर्माण को नष्ट करना महत्वपूर्ण है। उससे भी अधिक महत्वपूर्ण आमजनता के मन में यह संदेश जाना है कि कोई भी अपराधी दण्ड से नहीं बचेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम हनुमना एके सिंह, एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी तथा जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
———–
त्योंथर में अवैध भवन और बारात घर पर चला बुलडोजर
जिले में अपराधियों की परिसम्पत्तियों को नष्ट करने की कार्यवाही लगातार जारी है। त्योंथर में वार्ड क्रमांक 13 में श्रीनिवास उर्फ लाला गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता के अवैध रूप से बनाए गए मकान और मैरिज गार्डेन से अवैध निर्माण कार्य हटाया गया। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि श्रीनिवास गुप्ता के विरूद्ध चोरी, डकैती, सार्वजनिक सम्पत्ति को हानि पहुंचाने तथा राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कई प्रकरण दर्ज हैं। थाना सोहागी में उसके विरूद्ध वर्तमान में 13 प्रकरण चल रहे हैं। इनमें आबकारी एक्ट 34 तथा 36, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 302, धारा 201, धारा 341, धारा 294, धारा 506, धारा 147, धारा 148, धारा 427 तथा धारा 110 जाफ्ता फौजदारी एवं धारा 107 के प्रकरण शामिल हैं। उसके द्वारा अवैध तरीके से टमस नदी के किनारे चिल्ला में मैरिज गार्डेन का निर्माण किया जा रहा था। नगर परिषद द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद उसके द्वारा अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका गया। इस शातिर अपराधी द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को राजस्व, नगर परिषद तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करके हटाया गया। शातिर अपराधी के कब्जे से 25 लाख रुपए मूल्य का भवन तथा 35 लाख रुपए मूल्य की जमीन मुक्त कराई गई। समस्त कार्यवाही एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, एसडीओपी समरजीत सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा मिश्रा द्वारा संपन्न कराई गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
सिरमौर में दुष्कर्म के आरोपी शिवेन्द्र गुप्ता का मकान जमींदोज
सिरमौर में दुष्कर्म के आरोपी शिवेन्द्र गुप्ता के घर को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि शिवेन्द्र गुप्ता क्षेत्र का शातिर अपराधी है। उसके द्वारा अनुसूचित जाति की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया था। उसे पाक्सो एक्ट तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दण्डित किया जा चुका है। कार्यवाही के समय एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीओपी पीएस परस्ते, तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी, नायब तहसीलदार रवि श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एन सिंह तथा भारी सुरक्षा बल मौके पर मौजूद रहा।
मऊगंज में लवकुश का तोड़ा गया मकान
सोमवार को मऊगंज के लौर थाना अंतर्गत आरोपी धर्मेन्द्र जायसवाल उर्फ लवकुश पिता इन्द्रभान जायसवाल का भी अवैध मकान तोड़ा गया। इस दौरान मौके पर एसडीओपी मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी लौर, थाना प्रभारी मऊगंज मौजूद रहे। लवकुश पर अपराध क्रमांक 242/12 के तहत भादवि की धारा 294, 323, 506, 43, 146/2017 के तहत 294, 323, 506, 32, अपराध क्रमांक 182/2019 के तहत धारा 341, 294, 323, 327, 506, 32 ताजिराते हिंद के तहत प्रकरण दर्ज है। इसी तरह प्रकरण क्रमांक 305/2020 के तहत 294, 323, 506, 34, अपराध क्रमांक 89/ 2021 के तहत 8, 20 25, 25ए एनडीपीएस एक्ट के तहत लवकुश जायसवाल पर प्रकरण दर्ज हैं।
०००००००००००००००००००