रीवा। जिले में शादी से इंकार करने पर एक युवक ने युवती की अश्लीन फोटो को शोसल मीडिया में वॉयरल कर दिया। जब युवती को इस बात की जानकारी हुई तो वह अपने परिजनों के साथ पुलिस की सहायता लेने पहुंची लेकिन पुलिस ने भी युवती के साथ जब न्याय नहीं किया तो वह एसपी नवनीत भसीन के पास अपनी पीड़ा लेकर पहुंची। हालांकि एसपी ने सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है। फिलहाल युवक अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं है।
क्या है मामला…
एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंची युवती ने बताया कि उसकी शादी लालगांव के गोदरी निवासी बृजेश कुमार कोरी से बीते दो वर्ष पूर्व लगी थी। शादी लगने के बाद दोनो के बीच बात-चीत होने लगी और इसी बीच युवती व उसके परिजनों को पता चला कि युवक नशेड़ी है और उसके अन्य लड़कियों के साथ ही अवैध संबंध में है तो युवती व उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर युवक ने नाराजगी व्यक्त की और युवती को धमकाने लगा। युवती का आरोप है जब वह उसकी बातो पर नहीं आई तो युवक ने उसकी फोटो से अश्लीन फोटो बनाकर शोसल मीडिया में वॉयरल कर रहा है और शादी के लिए दबाव बना रहा है।
महिला थाने में नहीं हुई सुनवाई
युवती ने बताया कि लगातार युवक द्वारा धमकाया जा रहा है और शादी का दबाव बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत उसने महिला थाना में की थी लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब उसे लगा कि महिला थाने में सुनवाई नहीं हो रही है तो वह एसपी आफिस पहुंची और कार्यवाही की मांग एसपी से की है।