रीवा। रीवा में शराब की अवैध बिक्री करने पर शराब का ठेका चलाने वालों द्वारा एक युवक को जंगल में बंधक बनाकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त युवक ठेकेदारों द्वारा दी गई समझाइस के बाद भी शराब की अवैध बिक्री करने से बाज नहीं आ रहा था जिससे तंग आकर उन्होंने युवक को अगवा कर लिया और जंगल में ले जाकर उसे एक पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। मामले में पीडि़़त युवक द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 नामजद शराब कारोबारियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। जिनमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य फरार बताए गए। मामला रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र ग्राम गंगतीरा का है।
घटना के संबंध में सोहागी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि गंगतीरा गांव निवासी समयलाल सोनकर द्वारा शराब कारोबारी फूलचन्द्र जयसवाल, अंकित व पप्पू जसयवाल के खिलाफ अगवा कर जंगल में बंधक बनाकर मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। शराब कारोबारियों द्वारा की गई मारपीट में युवक बुरी तरह से घायल हुआ जिसे उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं मामले में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि समयलाल सोनकर कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से बिक्री करता था। समयलाल पर पूर्व से शराब बिक्री का अपराध भी दर्ज है। बताया गया कि शराब कारोबारियों ने समयलाल को कई बार अवैध बिक्री बंद करने की समझाइस दी थी लेकिन वह अपना अवैध कारोबार बंद नहीं किया। जिसके चलते शराब दुकान का ठेका लेने वाले कारोबारियों ने मिलकर समय लाल को अगवा कर लिया और उसे जंगल में बंधक बनाकर बेरहमी पूर्वक मारपीट की। मामले में पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर एसटी एससी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।