भोपाल. प्रदेश के युवाओं के लिए एक भूत बड़ी खुशखबरी है। सरकारी योजनाओं की ब्रांडिंग के साथ अब उन्हें कमाई का भी बड़ा मौका एमपी की शिवराज सरकार देने जा रही है। इसके लिए सरकार ने ‘एमपी डिजिटल युवा’ योजना शुरू की है। मतलब साफ है यदि कोई भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो यह योजना आपके लिए काफी फायदेमंद होगी क्योंकि इसी से आपको रुपए कमाने का मौका मिलेगा। योजना में शामिल होकर सरकार की ब्रांडिग करिए और यदि सरकार को काम पसंद आया तो सरकार पुरस्कृत करेगी। योजना में शामिल होने के लिए 19 अक्टूबर तक पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार की ज्यादातर योजनाएं जनकल्याण से जुड़ी हैं। आमजन को इसका लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। अब तो सरकार शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ देने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया का उपयोग भी शामिल है।
सरकार का मानना है कि वर्तमान में अधिकांश युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में वे शासन की नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरुकता लाने में भी अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश में ‘एमपी डिजिटल युवा’ शुरू किया गया है। योजना में होने का मौका तभी मौका मिलेगा, जब आपकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रियता होगी।
इसके लिए फेसबुक पर 2 हजार फॉलोअर्स, ट्वीटर, पब्लिक एप, इंस्टाग्राम पर कम से कम एक-एक हजार फॉलोअर्स और यू-ट्यूब पर एक हजार सब्सक्राइबर्स का होना जरूरी है।
इसकी पुष्टि होने के बाद ही युवाओं का पंजीयन होगा। ब्रांडिंग के लिए स्लोगन, ऑडियो, वीडियो सहित अन्य माध्यम का उपयोग कर सकते हैं। शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए प्रस्तुत सामग्री मौलिक होनी चाहिए।