रीवा/सतना। सतना व रीवा की सीमा पर स्थित वैकेसशन वैली वाटर पार्क पूरी तरह असुरक्षित हैं। यहां आने वालों से हर जगह पर मोटी रकम तो संचालक वशूल रहा लेकिन इसके बदले सुविधाएं न के बराबर हैं। बता दें कि वाटर पार्क में पहुंचे एक परिवार के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि परिवार के साथ गई महिलाओं व लड़कियों के साथ पहले अभद्रता की गई बाद में जब इसका विरोध किया गया तो युवकों ने जमकर परिवार जनों की पिटाई की।
जानकारी के मुताबिक आशीष मिश्रा नाम का युवक अपने परिवार व दोस्त के परिवार के साथ वाटर पार्क गया हुआ था जहां उनकी बेटी व पत्नी से अभद्रता की गई, विरोध करने पर युवक इकट्ठा हो गए और विबाद करने लगे। युवकों ने लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया और लहूलुहान कर डाला और धमकाते हुए निकल गए। मामले का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया। बता दें वाटर पार्क में महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था न होने से यह स्थिति बन रही है। मानकों को ताक पर रख राजनैतिक संरक्षण प्राप्त व्यापारी शंकर कृष्णनी द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में कुछ लोंग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।