रीवा। नगर निगम की चहेती कंपनी कही जाने वाली यूनिक एडवरटाइजिंग कंपनी का काम कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते श्रमिक की जान चली गई। बता दे कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मार्तंड स्कूल के समीप अचानक अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। देखते ही देखते वह भीड़ जमा हो गई। जानकारी लेने पर पता चला कि ट्रैफिक सिग्नल खड़ी कर रही क्रेन कि मदद में खंभा पकड़ कर खड़ा श्रमिक करंट लगने से नीचे गिर गया है और उसे गंभीर चोट आई है। आनन-फानन में श्रमिक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो श्रमिक जिस पोल को खड़ा कर रहा था वह पोल बिजली के हैवी तार से टच हो गया और वह करंट की चपेट में आ गया। श्रमिक की पहचान अमित शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी कल्ला अमरपाटन जिला सतना के रूप में हुई है जिसके द्वारा रीवा निवासी ठेकेदार संजय रावत के अंडर में विगत 2 माह से काम कर रहा था, ठेकेदार के द्वारा शहर में यातायात सिग्नल खड़ा करने का काम यूनिक एडवरटाइजिंग कंपनी के संचालक विभू सूरी से लिया है और उसी का काम कर रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो सिग्नल खड़ा कर रही क्रेन के चालक ने लापरवाही की और सिग्नल के खंभे को ऊपर उठा दिया। जिससे खम्भा ऊपर से निकली हैवी लाइन में टच कर दिया जिसके चलते पोल में करेंट उतरा और श्रमिक की करंट से मौत हो गई । घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गय। बता दें कि ठेकेदार के द्वारा जिस स्थान पर सिग्नल खड़ा कराया जा रहा था उसके ऊपर से हैवी लाइन निकली है, लेकिन ठेकेदार श्रमिको को किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए थे जिसके चलते श्रमिक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
गिर चुकी है होर्डिंग- बता दे कि जिस विज्ञापन कंपनी यूनिक एडवरटाइजिंग कंपनी का काम ठेकेदार कर रहा था उस कंपनी का होर्डिंग बैंक कर्मी पर शिल्पीप्लाज़ा में गिर गया था। जिसके बाद इस विज्ञापन कंपनी का काफी विरोध हुआ था और कंपनी पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। एक बार फिर से कंपनी का काम कर रहे ठेकेदार की लापरवाही सामने आई। सोमवार को हुई घटना के बाद फिर से कंपनी पर सवाल खड़े किए जाने लगे है।
0000000000