रीवा। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने विंध्य को बड़ी सौगात दी है। सीधी जिले के सिहावल में 53.26 करोड़ की लागत से 132 के.व्ही. की 50 किमी सिहावल सीधी लाइन तथा 132 केव्ही का नया सब स्टेशन तैयार किया है। इस नए सब स्टेशन के तैयार होने से गिरुआ के लोगों को 200 मीटर की दूरी से ही विद्युत की सप्लाई होने लगी है। पहले यह बिजली 75 किमी दूर से आती थी।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गत दिवस इस सबस्टेशन को 50 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के साथ ऊर्जीकत किया गया और 33 केव्ही फीडरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति प्रारंभ भी कर दी गई है। इस नये सबस्टेशन के बनने से जहां सीधी जिले की पारेषण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वही अब सिहावल क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली उचित वोल्टेज पर प्राप्त हो सकेगी। इस सब-स्टेशन के बनने से सबसे ज्यादा फायदा गिरूआ क्षेत्र को होगा जिसे पहले 75 किलोमीटर दूरी पर स्थित त्योंथर सबस्टेशन से 33 के.व्ही. की सप्लाई मिलती थी, अब गिरूआ क्षेत्र को मात्र 200 मीटर लंबी लाइन से सप्लाई मिलेगी। जिससे इस क्षेत्र को कम व्यवधान की गुणवत्ता पूर्ण बिजली उचित वोल्टेज पर प्राप्त हो सकेगी। इसी तरह बीछी को मिलने वाले सप्लाई 70 किलोमीटर की जगह 22 किलोमीटर लंबी लाइन से मिलने लगेगी जबकि उकसा और अमिलिया क्षेत्र के लिये मात्र 12 किलोमीटर की लाइन होगी।
33 केव्ही के चार फीडरों से मिलेगी सप्लाई
132 केव्ही सबस्टेशन सिहावल से अब इस क्षेत्र के पांच 33/11 के.व्ही. के उपकेन्द्रों को 33 केव्ही के चार फीडरों की मदद से सप्लाई मिला करेगी। इनमें 33 केव्ही के अमलिया, बीछी (सिंगरौली), गिरूआ व उकसा क्षेत्र शामिल है। जिससे क्षेत्र के तकरीबन 27 हजार विद्युत उपभोक्ता लाभांवित होंगे जिन्हे गुणवत्ता पूर्ण बिजली न्यूनतम व्यवधान पर मिलेगी। सिहावल सीधी जिले का पांचवा अति उच्चदाब विद्युत सबस्टेशन है इसके पहले 220 के.व्ही. सबस्टेशन सीधी, 132 के.व्ही. सबस्टेशन सीधी, 132 के.व्ही. सबस्टेशन रामपुर नेकिन तथा 132 के.व्ही. सबस्टेशन मडवास के माध्यम से सीधी जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी, विद्युत आपूर्ति किया करती थी।
पारेषण क्षमता में हुई बढ़ोतरी
इस सबस्टेशन के प्रारंभ हो जाने से सीधी जिले की पारेषण क्षमता बढकर 600 एमव्हीए की हो गई जिसमें 320 एमव्हीए 220 केव्ही साइड तथा 280 एमव्हीए 132 केव्ही साइड है। सीधी जिले में पहला अतिउच्चदाब सबस्टेशन 29 अप्रैल 1987 को 132 केवी सबस्टेशन सीधी के नाम से प्रारंभ हुआ तब उसकी क्षमता 20 एमवीए की थी जो आज बढ़कर 80 एमवीए हो गई है। 132 केवी सबस्टेशन रामपुर नेकिन की क्षमता 40 एमवीए, 220 केव्ही सबस्टेशन सीधी में 220 केवी सबस्टेशन साइड की क्षमता 320 एमवीए व 132 केवी साइड की क्षमता 60 एमवीए तथा मडवास 132 केव्ही सबस्टेशन की क्षमता 50 एमवीए हो गई है।
००००००००००००००००००