रीवा। नगर निगम अधिकारी-कर्मचारियों पर हो रही कार्यवाही के बाद भी वह अपनी मनमानी नहीं छोड़ रहे हैं, आलम यह है कि लगातार सख्ती के साथ निगमायुक्त मृणाल मीना द्वारा नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। बता दें कि नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रांतर्गत रतहरा समान एवं सिरमौर चौराहा संगम बाजार बैठकी एवं टैम्पो-टैक्सी स्टैंड शुल्क वसूली तथा समान फ्लाई ओवर के नीचे वाहन पार्किंग शुल्क वसूली कार्य हेतु कमलभान सिंह भृत्य (वसूलीकर्ता) नगर पालिक निगम रीवा की ड्यूटी लगाई गई है, गत 23 अप्रैल को वसूली कार्य क्षेत्र में रतहरा के पास अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा बाजार बैठकी एवं टैम्पा-टैक्सी स्टैण्ड फीस वसूली की जा रही थी, जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर राजस्व निरीक्षक जोन क्रमांक 1 एवं 4 गये थे किन्तु स्थल पर कर्मचारी नही मिला और अवैध वसूलीकर्ता वहा से भाग चुके थे, अवैध रूप से वसूली कर रहे व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही हेतु कोई सूचना भी नही दी गई, न ही रोक लगाने का प्रयास किया गया। जिससेे अवैध वसूलीकर्ता को बल मिलता है और निगम की छवि धूमिल होती है। इस संबंध में जारी नोटिस में निगमायुक्त ने कहा है कि उक्त कृत्य शासकीय आदेश/निर्देश एवं सौंपे गये पदीय दायित्वों के अनुरूप न होकर कार्य के प्रति अनियमितता/घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। बाजार बैठकी एवं टैम्पो-टैक्सी स्टैण्ड वसूली कार्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा अनाधिकृत व्यक्ति अवैध रूप से वसूली कर रहे व्यक्ति को रोक न लगाने के कारण क्यों न आपकी 1 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी दी जाय और 02 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का समय दिया गया तथा समय सीमा में प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
००००००००००००००००००