कटनी. अपनी ही पुरानी सहेली पर शादी का दबाव बनाने के आरोप में राजस्थान के लाडनूं पुलिस ने रविवार को एक 32 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है। निम्बीजोधा में कार्यरत 28 वर्षीय अध्यापिका ने इस संबंध में लाडनूं पुलिस से शिकायत की थी।पीड़िता ने पुलिस में दर्ज अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी युवती कटनी की रहने वाली है। वह शनिवार रात उसके घर आई और साथ चलने का दबाव बनाने लगी। वो उसे बदमान करने के नाम पर ब्लैकमेल भी कर रही थी। इतना ही नहीं, वह समलैंगिक विवाह करने के लिए उस पर दबाव बना रही थी। उसकी बात न मानकर शादी नहीं करने पर इसके गंभीर परिणाम होने की धमकी भी दे रही थी। इस शिकायत पर लाडनूं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट में यह भी बताया कि उनकी दोस्ती एक सोशल साइट के जरिए हुई थी।उक्त युवती ने उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। उसकी बात नहीं मानने और अब समलैंगिक विवाह नहीं करने पर 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। उसने कहा कि वह अब तक उसे 1.10 लाख रुपए भेज चुकी है।
दो साल से थी दोनों संपर्क में
बताते हैं, दोनों युवतियां दो साल से संपर्क में थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। दोस्ती इतनी गहरी थी, कटनी की युवती शिक्षिका को समलैंगिक पत्नी के रूप में देखने लगी थी। वे जयपुर भी घूमने गई।
…तो थाने में किया हंगामा
आरोपी युवती ने लाडनूं थाने में शनिवार रात हंगामा किया। वह शादी करने और साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। उसने पुलिस को सुरक्षा की मांग को लेकर रिपोर्ट भी सौंपी। इस पर पुलिस ने उससे प्रमाण मांगे।
तब परिजनों ने लगाई पाबंदी
शिक्षिका के परिजनों को मामले की जानकारी डेढ़ माह पहले लगी थी। शिक्षिका ने निम्बीजोधा में कमरा लिया था। दोनों यहीं मिलती थीं। आरोपी युवती सप्ताह में कई बार निम्बीजोधा में उससे मिलने आती थी। परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने शिक्षिका के मोबाइल नंबर बंद करा दिए थे।
आरोपी युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, लाडनूं, राजस्थान