रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली रेवांचल सुपरफास्ट टे्रन 3 सितम्बर को जबलपुर होकर भोपाल जायेगी। इसी तरह शुक्रवार को इंदौर-रीवा टे्रन भी जबलपुर होते हुए रीवा स्टेशन पहुंच रही है। पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत जबलपुर मंडल में कटनी-बीना रेलखण्ड के बीच रेललाइन तिहरीकरण के तहत प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। यह कार्य मुख्यत: ईसरवारा और नरियावली रेलवे स्टेशन में होगा, लिहाजा इस मार्ग से गुजरने वाली आधा दर्जन यात्री टे्रन का मार्ग उक्त दिनांक को परिवर्तित किया गया है। तीन यात्री टे्रन का संचालन भी स्थगित किया गया है। बता दें कि उक्त कार्य के चलते विगत माह भी यही स्थिति बनी थी। इधर, नागपुर मण्डल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 3 सितम्बर तक इतवारी टे्रन भी निरस्त चल रही है।
०००००००००००००००००