रीवा। नगरीय निकाय चुनाव के रण में उतरने वाले उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं। बसपा कंडीडेट को मैदान में उतरने के पहले ही हाथी से नीचे उतर आए और महापौर के दावेदारी से नाम वापस ले लिए हैं। हाथी पर दो कंडीडेट सवार हो गए थे। पार्टी से ओके नहीं हुआ तो एक को नाम वापस लेना पड़ा। अब नगर सरकार की कुर्सी के लिए सिर्फ 13 उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं। वहीं 45 वार्डों में 217 कंडीडेट चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं। सबसे अधिक वार्ड 41 में 9 उम्मीदवार हैं।
रीवा में नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन, नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन की कवायद पूरी कर ली गई है। अब सिर्फ प्रचार प्रसार और मतदान ही शेष बचा है। नगरीय निकाय चुनाव में उतरने से पहले की कई कंडीडेट ने मैदान छोड़ दिया है। इसमें एक उम्मीदवार महापौर का भी शामिल हैं। महापौर के लिए 14 नाम सामने आए थे। इसमें से बसपा के प्रत्याशी रामानुज सोंधिया ने नाम वापस ले लिया है। चुनाव लडऩे के पहले ही उन्होंने नाम वापस ले लिया। अब सिर्फ 13 कंडीडेट ही बचे हैं। वहीं वार्ड वार्षदी के लिए 45 वार्डों से 10 कंडीडेट ने नामांकन फार्म वापस खींच लिया है। अब सिर्फ 217 ही बचे हैं। इनके बीच अब जंग होगी। वहीं नगर परिषदों की बात करें तो 820 उम्मीदवार अब मैदान में बचे हैं, 41 ने चुनाव में उतरने से पहले ही मैदान छोड़ दिया है।
मटके के लिए निकालना पड़ा ड्रा
कलेक्ट्रेट में आज चुनाव चिन्ह का भी आवंटन हुआ। महापौर के दो कंडीडेट देवेन्द्र शुक्ला और नूरूल हसन निर्दलीय के बीच चुनाव चिन्ह मटका को लेकर खींचतान मची रही। इस पर प्रशासन को ड्रा निकाला पड़ा। ड्रा में देवेन्द्र शुक्ला के हाथ से मटका निकल गया। नुरूल हसन को मटका चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। देवेन्द्र शुक्ला को चूल्हा चुनाव चिन्ह मिला।
14 उम्मीदवार महापौर चुनाव में हैं दावेदार
नगरीय निकाय चुनाव में रीवा नगर निगम के महापौर पद के लिए 14 उम्मीदवार हैं। इसमें धनंजय सिंह निर्दलीय, अजय मिश्रा बाबा कांग्रेस, प्रबोध व्यास भाजपा, श्रीकृष्ण गुप्ता शिवसेना, नूरूल हसन निर्दलीय, शैलेन्द्र कुमार निर्दलीय, दीपक सिंह आमद आदमी पार्टी, जय प्रकाश बहुजन समाज पार्टी, चिकित्सामणि गुप्ता समाजवादी पार्टी, देवेन्द्र शुक्ला निर्दलीय, प्रेमनाथ जायसवाल निर्दलीय, रामचरण शुक्ला निर्दलीय, अब्दुल बफाती अंशारी निर्दलीय शामिल हैं।
नगर निगम रीवा में कितने कंडीडेट बचे
वार्ड क्रमांक नामवापस शेष कंडीडेट
01 00 03
02 00 02
03 00 05
04 00 06
05 02 05
06 00 07
07 00 05
08 00 06
09 02 06
10 01 05
11 00 05
12 00 03
13 00 05
14 01 05
15 00 05
16 00 07
17 00 03
18 00 04
19 01 05
20 00 03
21 01 03
22 00 04
23 00 03
24 00 03
25 00 04
26 00 08
27 00 07
28 00 08
29 00 03
30 01 04
31 00 02
32 00 03
33 00 03
34 00 05
35 00 09
36 00 03
37 01 04
38 00 04
39 00 03
40 00 05
41 00 09
42 00 08
43 00 08
44 00 05
45 00 04
योग 10 217
नगर परिषद में नाम वापसी के बाद की स्थिति
नगरीय निकाय नामवापस शेष कंडीडेट
हनुमना 02 81
मऊगंज 04 66
नईगढ़ी 02 52
गुढ़ 02 75
गोविंदगढ़ 04 58
मनगवां 6 58
डभौरा 02 95
सिरमौर 04 67
बैकुंठपुर 01 66
सेमरिया 07 63
चाकघाट 04 55
त्योंथर 03 84
योग 41 820
प्रतीक चिन्हों का आवंटन
नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए रीवा नगर निगम के महापौर तथा पार्षद पदों के लिए अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिये गये। प्रेक्षक आरआर गंगारेकर की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये। उल्लेखनीय है कि आज 22 जून को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम समय सीमा थी नियत समय के उपरांत शेष बचे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है।
नईगढ़ी में 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
नामांकन पत्र वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 15 वार्डों में 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 22 पुरूष तथा 30 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए। इनमें वार्ड क्रमांक 3 तथा वार्ड क्रमांक 10 से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस लिया है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वार्ड क्रमांक एक में 4, वार्ड क्रमांक 2 में 3, वार्ड क्रमांक 3 में 5, वार्ड क्रमांक 4 में 3, वार्ड क्रमांक 5 में 3, वार्ड क्रमांक 6 में 4, वार्ड क्रमांक 7 में 4, वार्ड क्रमांक 8 में 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड क्रमांक 9 में 4, वार्ड क्रमांक 10 में 2, वार्ड क्रमांक 11 में 2, वार्ड क्रमांक 12 में 4, वार्ड क्रमांक 13 में 4, वार्ड क्रमांक 14 में 3 तथा वार्ड क्रमांक 15 में 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद नईगढ़ी में पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान 6 जुलाई को कराया जाएगा।
डभौरा में पार्षद पद के लिए 95 उम्मीदवार
नामांकन पत्र वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 15 वार्डों में 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 44 पुरूष तथा 51 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए। इनमें वार्ड क्रमांक 5 तथा वार्ड क्रमांक 15 से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस लिया है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वार्ड क्रमांक एक में 6, वार्ड क्रमांक 2 में 9, वार्ड क्रमांक 3 में 8, वार्ड क्रमांक 4 में 5, वार्ड क्रमांक 5 में 5, वार्ड क्रमांक 6 में 6, वार्ड क्रमांक 7 में 9, वार्ड क्रमांक 8 में 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड क्रमांक 9 में 5, वार्ड क्रमांक 10 में 9, वार्ड क्रमांक 11 में 4, वार्ड क्रमांक 12 में 5, वार्ड क्रमांक 13 में 6, वार्ड क्रमांक 14 में 5 तथा वार्ड क्रमांक 15 में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद डभौरा में पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान 13 जुलाई को कराया जाएगा।
हनुमना में 81 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
नामांकन पत्र वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 15 वार्डों में 81 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 40 पुरूष तथा 41 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए। इनमें वार्ड क्रमांक एक तथा वार्ड क्रमांक 8 से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस लिया है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वार्ड क्रमांक एक में 7, वार्ड क्रमांक 2 में 4, वार्ड क्रमांक 3 में 5, वार्ड क्रमांक 4 में 5, वार्ड क्रमांक 5 में 5, वार्ड क्रमांक 6 में 7, वार्ड क्रमांक 7 में 4, वार्ड क्रमांक 8 में 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड क्रमांक 9 में 6, वार्ड क्रमांक 10 में 5, वार्ड क्रमांक 11 में 6, वार्ड क्रमांक 12 में 8, वार्ड क्रमांक 13 में 3, वार्ड क्रमांक 14 में 8 तथा वार्ड क्रमांक 15 में 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद हनुमना में पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान 6 जुलाई को कराया जाएगा।
——————–
त्योंथर में 84 उम्मीदवार
नामांकन पत्र वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 15 वार्डों में 84 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 50 पुरूष तथा 34 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए। इनमें वार्ड क्रमांक 5, वार्ड क्रमांक 12 तथा वार्ड क्रमांक 14 से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस लिया है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वार्ड क्रमांक एक में 8, वार्ड क्रमांक 2 में 6, वार्ड क्रमांक 3 में 6, वार्ड क्रमांक 4 में 7, वार्ड क्रमांक 5 में 7, वार्ड क्रमांक 6 में 6, वार्ड क्रमांक 7 में 7, वार्ड क्रमांक 8 में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड क्रमांक 9 में 4, वार्ड क्रमांक 10 में 3, वार्ड क्रमांक 11 में 2, वार्ड क्रमांक 12 में 4, वार्ड क्रमांक 13 में 2, वार्ड क्रमांक 14 में 6 तथा वार्ड क्रमांक 15 में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद त्योंथर में पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान 13 जुलाई को कराया जाएगा।
गुढ़ में 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे
नामांकन पत्र वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 15 वार्डों में 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 38 पुरूष तथा 37 महिला उम्मीदवार हैं। कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए। इनमें वार्ड क्रमांक 12 तथा वार्ड क्रमांक 15 से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस लिया है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वार्ड क्रमांक एक में 4, वार्ड क्रमांक 2 में 5, वार्ड क्रमांक 3 में 7, वार्ड क्रमांक 4 में 8, वार्ड क्रमांक 5 में 4, वार्ड क्रमांक 6 में 6, वार्ड क्रमांक 7 में 4, वार्ड क्रमांक 8 में 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड क्रमांक 9 में 5, वार्ड क्रमांक 10 में 3, वार्ड क्रमांक 11 में 6, वार्ड क्रमांक 12 में 5, वार्ड क्रमांक 13 में 5, वार्ड क्रमांक 14 में 4 तथा वार्ड क्रमांक 15 में 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद गुढ़ में पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान 13 जुलाई को कराया जाएगा।
——————–
चाकघाट में पार्षद पद के लिए 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
नामांकन पत्र वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 15 वार्डों में 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 33 पुरूष तथा 22 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए। इनमें वार्ड क्रमांक एक से एक, वार्ड क्रमांक 6 से 2, तथा वार्ड क्रमांक 15 से एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस लिया है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वार्ड क्रमांक एक में 6, वार्ड क्रमांक 2 में 6, वार्ड क्रमांक 3 में 4, वार्ड क्रमांक 4 में 3, वार्ड क्रमांक 5 में 2, वार्ड क्रमांक 6 में 2, वार्ड क्रमांक 7 में 2, वार्ड क्रमांक 8 में 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड क्रमांक 9 में 3, वार्ड क्रमांक 10 में 3, वार्ड क्रमांक 11 में 3, वार्ड क्रमांक 12 में 2, वार्ड क्रमांक 13 में 6, वार्ड क्रमांक 14 में 4 तथा वार्ड क्रमांक 15 में 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद चाकघाट में पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान 13 जुलाई को कराया जाएगा।
.
आज प्रदान की जायेगी ईव्हीएम
नगरीय निकायों का आम निर्वाचन 2022 संपन्न कराने के लिए प्रथम रेण्डमाइजेशन के उपरांत 23 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज से ईव्हीएम प्रदान की जायेगी। ईव्हीएम को सुरक्षित रखने के लिए समस्त नगर परिषदों में स्ट्रांग रूम तैयार कर लिये गये हैं। कलेक्टर ने बताया कि नगर परिषद मनगवां में ईव्हीएम रखने के लिए शासकीय महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है। नगर परिषद नईगढ़ी में ठाकुर सोमेश्वर सिंह, शासकीय उच्चतर मावि में, नगर परिषद मऊगंज में शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय, नगर परिषद हनुमना में डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन में स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद बैकुण्ठपुर का स्ट्रांग रूम शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नगर परिषद सिरमौर का स्ट्रांग रूम शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नगर परिषद सेमरिया का स्ट्रांग रूम शा. महाविद्यालय में, नगर परिषद डभौरा का स्ट्रांग रूम शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नगर परिषद त्योंथर का स्ट्रांग रूम शा. उत्कृष्ट विद्यालय में, नगर परिषद चाकघाट का स्ट्रांग रूम शा. बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में, नगर परिषद गुढ़ का स्ट्रांग रूम शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नगर परिषद गोविंदगढ़ का स्ट्रांग रूम शा. पुष्पराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तथा नगर पालिक निगम रीवा का स्ट्रांग रूम शा. इंजीनियरिंग कालेज में बनाया गया है।
जीपीएस से होगी ट्रैकिंग
उन्होंने निर्देश दिये कि ईव्हीएम परिवहन करने के लिए ट्रक जिला मुख्यालय से उपलब्ध कराये जायेंगे। जो जीपीएस युक्त होंगे। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम के क्रमांकों का मिलान रेण्डमाइजेशन सूची से कर ही प्राप्त करें तथा उसका भण्डारण आयोग के मानक सिद्धांत के अनुसार करें। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ईव्हीएम परिवहन करने के लिए जीपीएस युक्त ट्रक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
००००००००००००००००००००००