रीवा। वार्ड क्रमांक 16 उर्रहट बद्रिका मोटर्स के बगल में शराब दुकान खोले जाने का विरोध लोग कर रहे हैं, इसके लिए स्थानीय निवासियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व में ज्ञापन कलेक्टर रीवा को इस संबंध में सौंपा गया लेकिन जब स्थानीय लोगो को लगा कि अभी भी कार्रवाई के आसार नहीं है तो लोगो ने इसका विरोध करने बैठक आयोजित की। जिसमें उनके द्वारा सांकेतिक धरना की योजना बनाई गई और रविवार को सांकेतिक धरना दिया गया। इसमें वरिष्ठ जन सहित युवा व महिलाएं भी शामिल रही।
स्थानीय लोगो का कहना है कि वह किसी भी हाल में शराब दुकान नहीं खुलने देंगे, इसके लिए उन्हें चाहे किसी भी हद तक जाना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि 31 मार्च तक प्रशासन लिखित आश्वासन नहीं देता है कि शराब दुकान नहीं खोली लाएगी तो अगले दिन सीएम शिवराज सिंह का घेराव स्थानीय लोग करेंगे।
सांकेतिक धरना में इंद्रमणि सिंह, महेश तिवारी, अभिषेक सिंह, संतोष सिंह, संजय शर्मा, परिवर्तन पटेल, राजेश सिंह, तरूणेन्द्र सिंह पुष्पराज सिंह, जीडी मिश्रा, प्रदीप सिंह, राहुल सिंह, सुमित सिंह, जसवंत सिंह विक्रांत सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे। हालांकि चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि यह आंदोलन एक बड़े नामी आटो मोबाईल व्यापारी के इशारे पर किया जा रहा है क्योंकि शराब दुकान निर्धारित स्थान पर आ जाने के बाद उस व्यापारी को नुकसान होगा।
०००००००००००