रीवा। जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, स्थानीय कलाकारों ने समय-समय पर विशेष मंचो पर प्रदर्शन कर मान बढ़ाया है। इसी क्रम में रीवा के कलाकारों ने नारी सशक्तिकरण को समर्पित एक वेब सीरीज बनाई है। जो आगामी 27 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, इसे यू ट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। इस पूरी फिल्म की सूटिंग रीवा के विभिन्न क्षेत्रों में ही हुई है और कलाकार भी रीवा के ही शामिल है। बता दें कि रीवा के कालाकारों ने स्थानीय स्तर पर वेब सीरीज तैयार की है। यह वेब सीरीज राष्ट्रीय बालिका दिवस और गणतंत्र दिवस को समर्पित की गई है। यह 27 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी। रीवा के कालाकारों ने जयंत क्रिएशन्स के बैनर तले वेब सीरीज तैयार की है। वेब सीरीज का नाम बेबस, एक लीथल लव स्टोरी नाम दिया है।
रोचक बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग रीवा के ही विभिन्न स्थानों में की गई है। फिल्म की कहानी नारी सशक्तिकरण पर आधारित है। इस फिल्म में नारी के जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव व मुसीबतों को दिखाया गया है। एक नारी यदि ठान ले तो वह क्या कर सकती है, इसी आधार पर वेब सीरीज बनाई गई है। इसमें पूजा चौधरी, अमृता, संध्या कुशवाहा, अजय पाण्डेय, अभिमन्यू कुशवाहा, सनी चौबे, सुजीत, आदर्श मिश्रा ने अभिनय किया है। इस फिल्म का निर्देशन जेबी माधव ने किया है। विंध्य की धरा पर बनी यह पहली वेब सीरीज है। यह वेबी सीरीज विंध्यवासियों को गौरवान्वित करेगी।
०००००००००००००००००