रीवा। जिले में अपराध बढ़ता जा रहा है, आए दिन अपराधी इतने बेखौफ हो रहे हैं कि वह बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। आपको बता दें कि रीवा में बीती रात एक युवक का आधा कान ही काट लिया गया और अब उस युवक को धमकी भी आरोपियों द्वारा दी जा रही है। युवक डरा-सहमा हुआ है। जानकारी के मुताबिक भोला केशरवानी जो कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है, डीजे का काम करता है, बीते सोमवार की रात वह डीजे से वापस आ रहा था कि उसे उसके ही परिचित के दो युवक बिछिया शराब दुकान के सामने मिल गए और धारदार हथियार से हमला कर दिया, बताया गया कि उक्त आरोपी शराब की पैकारी करते हैं। युवक का घटना में आधा कान कट गया, युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक ने सिटी कोतवाली थाना पहुंच कर मामले की शिकायत पुलिस से की है, वहीं आरोपी अब युवक को फोन कर दबाव बना रहे हैं कि वह थाने में एफआईआर न कराए।
०००००००००००