रीवा। नगर निगम में बतौर आयुक्त व अधीक्षण यंत्री लंबे समय तक सेवा देेने वाले पूर्व अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह द्वारा शहर के विकास कार्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को अपने कार्यकाल में पूरा कराया व कई मुख्य बाजारों का निर्माण कराया। रीवा के भविष्य को देखते हुए वार्डो में विकास कार्य कराए। इतना ही नहीं इंदौर में पदस्थ होते हुए भी रीवा में निर्माण कार्यो संंबंधी समीक्षा वह करते रहे व समय-समय पर भ्रमण कर समस्याओं का समाधान स्थानीय निगम अधिकारियों को देते रहे। गुरुवार को 34वीं फुटबाल लीग में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रभारी आयुक्त/ अधीक्षण यंत्री नगर निगम हरभजन सिंह खिलाडिय़ों के बीच एसएएफ खेल मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने खिलाडिय़ों को फुटबाल से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। खिलाडिय़ों के बीच फुटबाल खेल उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारियां खिलाडिय़ों को दी, उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। खिलाड़ी भी उनके टिप्स से काफी उत्साहित रहे। मुख्य अतिथि का सचिव कासिम खान सहित संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि मनुष्य को जीवन में कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
खेले गए दो मैच–
फुटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला मैच गुड मॉर्निंग क्लब विरुद्ध ड्रीम एफसी टीम के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमें एक भी गोल नहीं लगा सकी। मैच ड्रा रहा। वहीं दूसरा मैच फ्रेंड्स क्लब रीवा विरुद्ध मेड इंडिया क्लब रीवा के बीच खेला गया जिसमें मेड इंडिया 3-0 गोल से विजेता रही।
यह रहे मौजूद—
अध्यक्षता मोहम्मद कादिर खान ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व स्पोट्र्स ऑफिसर इंद्रभान द्विवेदी, ईश्वरदीन कुशवाहा मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में रोहित कुमार, पटवारी भाई, बृजभान रावत, मोहित पटेल रहे। गुरुवार की कमेंट्री का आंखों देखा हाल युवा फुटबॉल खिलाड़ी कुंदन कुमार ने किया। उक्त अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद कासिम खान, मुन्ना, रामू जैसवाल, जय मिश्रा, शिवनंदन सेन, आर्यन पटेल, ईशान द्विवेदी, नेहाल उद्दीन खान, भैयालाल, रियाज खान, संजय शुक्ला, शाहबाज खान, राहुल मिश्रा, मसीहुद्दीन खान, शिवांशु गौर, विनोद शुक्ला आदि सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।