रीवा। जिले में अपराध बेलगाम होता जा रहा है। अभी तक न होने वाली घटनाएं भी अब जिले में होने लगी हैं। गणतंत्र दिवस के दिन बम्ब की मामले ने जहा सनाका खिंच गया वही अब देर रात हुई गांजा तस्कर और पुलिस के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने घेराबंदी की तो तस्कर घेराबंदी करते हुए निकल गए। तस्कर तो भाग गए लेकिन पुलिस के हाथ एक करोड़ का गांजा जरूर लग गया। यह नशे के खिलाफ एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन में शिवपुरवा चौकी प्रभारी सुशील सिंह के द्वारा की गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की एक खेप रीवा की ओर आ रही है, एसपी के निर्देशन में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी सहित शिवपुरवा चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम ने घेराबंदी ग़ोविंदगढ़ के समीप किया। मुखबिर की सूचना सही निकली जानकारी दिया गया ट्रक सामने से आ रहा था व उसके साथ ही एक बेलेरो जीप भी थी। ट्रक को रोक तलाशी ली गई तो उसमें गांजा मिला वही जब बेलेरो को पकड़ने का प्रयास किया गया तो तस्कर फायरिंग करते हुए बेलेरो छोड़ जंगल की ओर भाग गए। भागने वाले तस्कर तीन की संख्या में थे और तीन आरोपी जो ट्रक के साथ थे वह पुलिस की गिरफ्त में आ गए।