रीवा। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जिले के क्योंटी जलप्रपात फोटोग्राफी करने आये दो युवक उस वक्त लूट के शिकार हो गये जब वह प्रपात मे फोटोग्राफी करने के बाद घर लौट रहे थे कि रास्ते में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और पिस्टल अड़ाकर उनसे कीमती कैमरा और मोबाइल छीन लिये। जब तक पीडि़त युवक हल्ला गोहार मचाते तब तक बदमाश बाइक मे सवार होकर फरार हो गये। पीडि़तों ने इसकी शिकायत लालगांव चौकी पहुचकर की। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज निवासी अमित कुमार मालवीय और निखिल कुमार केशरवानी शनिवार को क्योंटी जलप्रपात की फोटोग्राफी करने अपनी कार से आये थे। दोपहर बाद जब वह घर की ओर लौट रहे थे कि लालगांव के पास वह पहुचे ही थे कि बाइक मे सवार तीन बदमाश उन्हें रास्ते में रोंक लिये और उनके साथ रखे कीमती कैमरे और मोबाइल छीन कर फरार हो गये। घटना की शिकायत पीडि़त युवकों द्वारा लालगांव चौकी पहुचकर दर्ज कराये तो पुलिस हरकत में आ गई। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को भी दी गई। उन्होने आरोपियों को पकडऩे एवं उनके खिलाप सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। पीडि़तों के पास से जो सामग्री लूटी गई उसकी कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है।
०००००००००००००