सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
जबलपुर/रीवा। जिले के विभिन्न थानों में सेवा दे चुके टीआई संदीप आयाची एक बार फिर विवादों में हैं, उन पर महिला आरक्षक को झांसा दे शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। मामला जबलपुर एसपी तक पहुंचा तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस बात को लेकर जबलपुर के सिटी कोतवाली थाना में जमकर हंगामा भी हुआ। हालांकि टीआई महिला आरक्षक के आरोपो को निराधार बता रहे हैं, लेकिन टीआई और महिला पुलिस आरक्षक की लव स्टोरी सामने आते ही तरह-तरह की चर्चाएं है। बतादें कि महिला आरक्षक की उम्र मात्र 25 वर्ष है और टीआई 44 वर्ष के है और उनके दो बच्चे है, इनमें उनकी बेटी भी है जो 16 वर्षो की है। हालांकि टीआई संदीप आयाची का विवादों से पुराना नाता रहा है, रीवा में पदस्थापना के साथ-साथ जहां भी वह पदस्थ रहे उन पर सवाल खड़े किए गए हैं।
क्या है मामला...
बता दें कि वर्तमान में टीआई संदीप आयाची कटनी के बरही थाना में पदस्थ है, जब वह कटनी से अपने निवास जबलपुर में पहुंचे तो जबलपुर में पदस्थ महिला आरक्षक उनके घर पहुंच गई। आरक्षक ने टीआई से शादी करने की बात कही और टीआई ने जब इंकार कर दिया तो वह भड़क गई और हंगामा करने लगी, इसी बीच महिला आरक्षक ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को पूरा किस्सा सुनाया और सुसाइड की बात कह डाली, जिसके फोन कट कर वह गायब हो गई। इस बात को लेकर पुलिस महकमे में हंगामा मच गया। पुलिस उसे धूढ़ती रही, करीब साढ़े 5 बजे महिला आरक्षक मिली। जहां से दोनो को कोतवाली थाने बुलाया गया जहां देर रात तक हंगामा चलता रहा। अब महिला आरक्षक शादी के अलावा किसी बात पर मानने से इंकार कर रही है। कोतवाली थाने में कई बार हंगामा के दौरान महिला आरक्षक ने यह भी कहा कि वह गर्भवती है वह शादी के अलावा कोई निर्णय पर नहीं मानेगी। यह बात आईजी उमेश जोगा तक पहुंच चुकी है। जांच की जा रही है।
जबलपुर में पदस्थापना के दौरान हुआ
प्रेम
महिला आरक्षक के अनुसार टीआई संदीप आयाची जब जबलपुर के मदनमहन व पनागर थाना में पदस्थ थे उस दौरान महिला आरक्षक और उनकी नजदीकियां बढ़ी। आरोप है कि टीआई ने महिला आरक्षक को अपनी पत्नी की तरह रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। अब उनसे शादी नहीं हुई तो महिला आरक्षक जान देने की बात कर रही है। बता दें कि वहीं टीआई की पत्नी ने कहा कि वह उनके पति को ब्लैकमेल कर रही है, मांग पूरी नहीं हुई तो वह झूठी रिपोर्ट कर रही है और आत्महत्या की धमकी दे रही है।
हमेशा विवादों में रहे टीआई
बता दे कि टीआई संदीप आयाची हमेशा ही विवादों में रहते है, इसके पहले भी टीआई की जब रीवा में पदस्थापना थी तो मूर्ति चोरी का प्रकरण दर्ज होने सहित राजू सिंह हत्याकांड में मोबाईल के हेरफेर में नाम सामने आया था। इसके अलावा उन पर रेप केस भी नरसिंगपुर में दर्ज हो चुका है। लोकायुक्त की कार्यवाही जब पनागर थाने में हुई तो वह सह आरोपी बनते हुए बचे थे। इसके अलावा भी उनकी कार्यप्रणाली को लेकर कई दफा सवाल खड़े हो चुके हैं।
०००००००००००००००००