रीवा। जिले में किशोरियो व महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर प्रकाश में आये एक मामले ने शर्मसार कर दिया है। अपने भाई के साथ वापस लौट रही दो बहनों के साथ गैंग रेप हुआ है। वह मेला से वापस घर लौट रहे थे। 8 आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया जिसमें से 6 को पुलिस ने धर दबोचा है ऐसा दावा किया जा रहा है। घटना चोरहटा थाना क्षेत्र बेला बैजनाथ गांव की बताई जा रही है। बताया गया कि युवती ओर किशोरी अपने भाई के साथ वापस घर जा रहे थे तभी 8 की संख्या में बदमाश एयर जिसमे कीच उनके रिश्तेदार भी थे। उन्होंने भाई के साथ मारपीट की तो भाई वहां से भगा और इज़के बाद युवती और किशोरी के साथ गैंग रेप किया गया। भागकर बमगये घर ओहुँचे भाई ने जानकारी परिजनों को दी तब तक आरोपी बारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो चुके थे। बता दें कि इसके बाद किशोरी सहित युवती को लेकर परिजन थाने पहुंचे और शिकायत की। मामले की जानकारी उओते ही हड़कम्प मच गया। एसपी नवनीत भसीन को जानकारी हुई तो उनके द्वारा तत्काल चोरहटा थाना प्रभारी सहित नौवस्ता चौकी प्रभारी सहित अन्य को शामिल कर टीम घटित की जिसके बाद जांच की जा रही है व 6 आरोपियो को पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें कि इधर किशोरी और युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।