रीवा। भले ही शासन-प्रशासन द्वारा महिलाओं पर हो रही प्रताडऩाओं को रोकने का कितना भी प्रयास किया जा रहा हो लेकिन कई ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं जिसमें प्रशासनिक दावों की पोल खुल जाती है। रीवा में अब तीन तलाक का मामला सामने आया है, पत्नी ने शिकायत गुढ़ थाना में दर्ज कराई है, आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले को जांच में लिया है। इसमें पति सहित ससुराल वाले आरोपी बनाए गए हैं।
READ ALSO-इंतजार खत्म! इस दिन होगा इस अनोखी टनल का लोकार्पण…
दहेज के लिए करते थे प्रताडि़त
गुढ़ थाना में शिकायत कर पीडि़ता रूक्साना बेगत पति इस्तहाक खान ने बताया है कि उसको ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे नहीं देने पर एक दिन पति ने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोडऩे की बात कह दी। इसके बाद महिला को घर भगा दिया गया और तलाक की बात कह उसे आने नहीं दिया जा रहा था। पीडि़ता ने थने में शिकायत की है।
READ ALSO- कर्मचारी ने गायब कर दिए 3.51 लाख, कलेक्टर मनोज पुष्प ने की सेवा समाप्त…
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल मामले में गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंग रठौर ने मामला दर्ज कर उसे जांच में लिया है।बता दें कि शासन प्रशासन द्वारा तीन तलाक पर बिल्कुल रोक लगा दी गई है लेकिन इसके बाद भी इस प्रकार के मामले रीवा में आना समझ के परे है।
००००००००००
READ ALSO- भारती मेरावी को सिरमौर एसडीएम की जिम्मेदारी, अब नीलमणि अग्निहोत्री को यह बड़ी जिम्मेदारी…