रीवा। जिले में एक बार फिर शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ, करीब 6 माह बाद एक साथ 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें कुछ की तो ट्रेवल हिस्ट्री है लेकिन कुछ संपर्की है। बता दे कि शुक्रवार को हुई जांच में साधू श्री गार्डन के सामने बसी कलोनी में रहने वाले अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के प्रोफेसर सहित उनका पूरा परिवार संक्रमित मिला है, इस प्रकार से यह कुल पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें दो इंजीनियर है जो सतना से वापस लौटकर जांच कराई और महिलाएं बिहार से वापस लौटने के बाद जांच कराने पर पॉजिटिव मिली है। माना जा रहा है कि बिहार से आई महिलाओं को कोरोना था और उन्हीं के चलते सभी संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके अलावा एक संक्रमित हाल ही में मिले एजीडे के संपर्की है, यह डीजे है जिला न्यायालय में और एक द्वारिका नगर में रहने वाले जूनियर डाक्टर पॉजिटिव मिले है, यह भी गत दिवस पॉजिटिव मिले एसजीएमएच के हड्डी के डाक्टर के संपर्क में थे, इसके अलावा अनंतपुर निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है न ही किसी के संपर्क में थी। इनके पति अल्ट्राटेक में कार्यरत है। इस प्रकार से शुक्रवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। बता दे कि यह आंकड़े कई माह बाद कोरोना पॉजिटिव के सामने आए है, इन पॉजिटिव रिपोर्टस ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है, अब सावधानी की अत्यंत अवश्यकता है, यदि सावधानी हटी तो आप भी जल्द इस लिस्ट में शामिल हो सकते है ऐसा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। इसलिए शोसल डिस्टेसिंग व मास्क का उपयोग अवश्य करे। स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है।
०००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now