रीवा। तीसरी लहर की चर्चाओं के बीच रीवा जिले में एक बार फिर कोरोना रिटर्न हो गया है, जिले में मिले एक पॉजिटिव केस ने हड़कंप मचा दिया है। लापरवाही के बीच कोरोना की दस्तक ने बड़े सवाल भी खड़े कर दिए है। हालांकि अब सतर्कता की अवश्यकता है, क्योंकि शुरुआत के बाद अब लापरवाही बढ़ी तो बड़ी मुसीबत को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। नए मिले मरीज में कोरोना का कौन सा वैरीएंट है इसकी जांच में भी स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है, प्रदेश में पहले ही ओमिक्रान की दस्तक से लोग सहमेे हुए है, जिन जिलो में मरीज मिले है उनसे रीवा का सीधा संपर्क इससे इस वैरीएंट के दस्तक के भी कयाश लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 1153 सेंपलो की जांच में यह एक पॉजिटिव केस मिला है। मिलने वाला मरीज रीवा डिवीजनल क्रिकेट एशोसिएशन का कोच बताया गया है जिसकी उम्र 27 वर्ष है। उसे अंडर-16 महिला क्रिकेट टीम के साथ ग्वालियर रवाना होना था, जिसको लेकर खिलाडिय़ों के साथ कोच का भी कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, फिलहाल उसे कारेंटाईन कर दिया गया है और उसके साथ संपर्क में आने वाले लोगो को भी क्वारेंटाईन किया जा रहा है।
अगस्त के बाद थी राहत
बता दे कि वर्ष 2021 में वैसे तो अंतिम कोारोना के केस अगस्त माह में मिले थे, स्वास्थ्य विभाग ने तो दो मरीजों के मिलने की बात कही थी लेकिन चर्चाओ के अनुसार 3 मरीज एक ही परिवार के थे, जिसके बाद कोरोना से राहत जिले में थी लेकिन अब करीब चार माह बाद फिर से कोरोना की दस्तक जिले में हुई है। कोरोना को लेकर जहां एक तरफ वैक्सीनेसन पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अन्य तैयारियों में भी स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। यदि लापरवाही नही हुई तो कोरोना को मात दी जा सकती है, सबसे पहले वैक्सीन के दोनो डोज प्राथमिकता के साथ लगवाए क्योंकि मिले मरीज ने दोनो डोज वैक्सीन के लिए है जिससे उस पर असर कोरोना का कम ही है। ऐसा चिकित्सकों का भी कहना है।
००००००००००००००००००