रीवा। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित रीवा शहरी परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन पत्र 9 सितम्बर को शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। इस संबंध में परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह ने बताया कि वार्ड क्रमांक 12 उर्रहट, वार्ड क्रमांक 3 पुष्पराज नगर क्रमांक 2, वार्ड क्रमांक 19 छापाखाना क्रमांक 3 तथा वार्ड क्रमांक
37 उपरहटी आंगनवाड़ी केन्द्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद पर भर्ती की जा रही है। इसी तरह आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर वार्ड क्रमांक 8 बोदाबाग क्रमांक 2, वार्ड क्रमांक 28 धोबिया टंकी क्रमांक एक तथा वार्ड क्रमांक 14 गंगोत्री क्रमांक 3 में भर्ती की जा रही है। पात्र महिला उम्मीदवार परियोजना कार्यालय में 9 सितम्बर को शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ यदि गरीबी
रेखा के राशन कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत की जाती है तो उसका नगर निगम रीवा से प्रमाणन आवश्यक होगा। भर्ती के संबंध में अन्य विवरण विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमपीडब्ल्यूसीडीएमआईएस डॉट जीओभी डॉट
इन पर उपलब्ध है।
००००००००००००