रीवा/अजमेर। शादी के नाम पर हो रही ठगी के मामले आए दिन प्रकाश में आते ही रहते हैं, अब महिलाओं ने शादी के नाम पर ठगी के लिए बुजुर्गो को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है, इस घटना को वह शादी के लिए चल रही वेवसाइटों के सहारे अंजाम देती हैं। बता दें कि रीवा के अर्जुन नगर में रहने वाली 40 वर्षीय महिला के खिलाफ हुई शिकायत में अजमेर में मामला दर्ज किया है। रिटायर्ड रेलवे अफसर को 60 लाख का चूना महिला व उसके भाई ने लगाया है और शादी की बारी आई तो फोन बंद कर लिया। मीडिया सूत्रों की माने तो पुलिस जांच में जुटी हुई है।
क्या है मामला…
मीडिया सूत्रों की माने तो राजस्थान प्रदेश के अजमेर में माखीजा टावर बापू नगर में रहने वाले उत्तर पश्चिम रेलवे में वरिष्ठ लेखा अधिकारी पद से रिटायर्ड अनूप शर्मा उम्र 62 वर्ष ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह शादी डॉट कॉम के जरिए अर्जुन नगर बस स्टैंड रीवा मध्यप्रदेश निवासी अनुसिंह उम्र 40 वर्ष से मिला। उसने शादी से संबंधित बातचीत के दौरान कुछ आर्थिक परेशानी बताई। अनु सिंह व उसके भाई आदित्य सिंह के बीच टेलीफोन पर चर्चा के दौरान बताया कि 90 लाख में घर बेचने से पहले घर के कायाकल्प कराने की अवश्यकता है। उन्हें रुपए की जरूरत है, वह शादी के समय घर बेंचकर सब रुपए लेकर वहां आ जाएगी। शुरुआत में कुछ रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद वह लगातार लोगों से उधार लिए पैसों को चुकाने और घरेलू जरूरत बताकर कई बार खाते में पैसे डलवाए। भाई और बहन ने जनवरी 2022 और मार्च 2022 के बीच कुल 60 लाख 82 हजार रुपए उधार लिए। 50 से ज्यादा बार पैसे ट्रांसफर किए गए। महिला ने प्रोपर्टी बेचने के साथ उधार चुकता करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी दोनों में बात होती रही। महिला लगातार बोलती रही कि वो पैसे साथ लेकर आएगी। आखिर मई अंत में महिला व उसके भाई ने फोन बंद कर दिया।
ठगी के बाद हुए गायब
पीडि़त ने पुलिस को बताया है कि महिला और उसके भाई ने रुपए ऐंठने के बाद उससे संपर्क तोड़ दिया और वेबसाइट से अपनी फोटो और डिटेंल्स भी हटा डाली। इतना ही नहीं अनु सिंह ने भाई आदित्य व भाभी आराधना के साथ मिलकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि रीवा में उक्त दिए गए आरोपियों के नाम व उक्त पते के संबंध में संबंधित अमाहिया थाने में किसी प्रकार की सूचना नहीं पहुंची है।
०००००००००००००००