सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। रीवा मे एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हुए हैं. एक चची ने अपनी ही भतीजी का 70 हजार मे सौदा किया है. कई वर्ष बाद जब किशोरी भाग कर घर पहुंची तो इस बात का खुलासा हुआ. बता दें कि भतीजी का अपहरण कर उसको बेंचने वाली चची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में महिला ने अहम जानकारियां दी है जिसके आधार पर आग आगे जांच की जा रही है। सूत्रों कि माने तो चाची ने भतीजी को दमोह में बेंच दिया था। बता दें कि आरोपी चाची सीता साकेत निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज बहला फुसलाकर पति के साथ अपहरण किया था जिसने बाद में उसे दमोह में विक्रम अहिरवार निवासी दमोह को सत्तर में हजार में बेंच दिया था।
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है और पूरी जानकारी किया। घटना दिनांक को वह पीडि़ता को झांसा देकर उसे अपने साथ मऊगंज बाजार ले गई थी। वहां से गुलशेर के साथ उसे दमोह भिजवा दिया जहां आरोपी ने उसे विक्रय कर दिया था इसमें 15 हजार रुपए मात्र इस आरोपी चाची को मिले थे जबकि शेष रुपए गुलशेर ने रख लिये थे।
पुलिस ने महिला केा न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। पीडि़ता को फिलहाल परिजनों के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में अभी दो आरोपी फरार है जिनकी पुलिस खोजबीन मे जुटी हुई है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला सामने आयेगा। थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।