रीवा। रीवा से मुम्बई के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल टे्रन के संचालन की अवधि आगामी 31 मार्च तक के लिए बढ़ गई है। इस साप्ताहिक ट्रेन मेें दो सौ से ढाई सौ तक वेटिंग आ रही है। इसके बाद भी रेल प्रशासन इसके नियमित संचालन पर विचार नहीं कर पा रहा हैं, जिसका कारण इस रेल मार्ग की व्यस्तता को बताया जा रहा है। अखिल भारतीय समय सारिणी सभा-2022 में रेल प्रशासन ने टे्रन के नियमित संचालन के प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी है। उक्ताशय की जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक अनुराग पाण्डेय क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के रीवा से सदस्य अनिल श्रीवास्तव को दी। गत 21 सितम्बर को पमरे मुख्यालय में समिति की पमरे महाप्रबंधक की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में उक्त समिति सदस्य ने रीवा-मुम्बई टे्रन का नियमित संचालन करने की मांग उठाई थी। टे्रन का नियमित संचालन न होने से विंध्यवासियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि उक्त स्पेशल टे्रन का संचालन रेल प्रशासन ने विगत 28 अप्रैल से आरम्भ किया था। तब दो महीने के लिए टे्रन संचालन की सूचना जारी की गई थी। इसके बाद से तीन दफा टे्रन के संचालन की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। आखिरी दफा टे्रन के संचालन की अवधि बढ़ाकर अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 नियत की गई है।
6 घंटे विलम्ब से पहुंची टे्रन
मुम्बई-रीवा टे्रन शनिवार को 6 घंटे विलम्ब से दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन पहुंची, जबकि टे्रन के रीवा स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 9 बजे निर्धारित है। शनिवार को टे्रन के इतना विलम्ब से पहुंचने के कारण यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते हैं कि प्राय: प्रत्येक सप्ताह टे्रन में यात्रियों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे पमरे के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
READ ALSO-Rewa : एसपी नवनीत भसीन ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट, कई हुए इधर से उधर…
रीवा-इतवारी को नियमित करने का प्रस्ताव
उक्त बैठक में समिति सदस्य अनिल ने रीवा-इतवारी टे्रन का नियमित संचालन करने की मांग भी रखी थी। इस पर पमरे के उप महाप्रबंधक ने समिति सदस्य को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि टे्रन के फेरे में वृद्धि करना प्रस्तावित है। इस बारे में रेल प्रशासन द्वारा विचार किया जा रहा है। बता दें कि उक्त टे्रन का संचालन अभी रीवा से इतवारी नागपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन होता है।
एटीएम मशीन को लेकर नहीं दिया उत्तर
इसके अलावा रीवा रेलवे स्टेशन में एटीएम मशीन स्थापित करने के मामले में पमरे उप महाप्रबंधक द्वारा कोई समुचित उत्तर नहीं दिया गया। जबकि रीवा रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन पहुँचने वाले 5 हजार यात्रियों को नगदी के लिए परेशान होना पड़ता है। रेल प्रशासन ने पिछले 4 वर्ष में जितने भी बैंक को ठेका दिया, किसी ने भी स्टेशन परिसर में एटीएम मशीन नहीं लगाई। इस कारण यात्रियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
००००००००००००
READ ALSO-Rewa: छुहिया घाटी में फिर बड़ा हादसा, डंफर-बस में सीधी भिड़ंत, यात्री घायल…