रीवा। रीवा से मुम्बई के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल टे्रन के संचालन की अवधि मार्च 2023 तक बढ़ सकती है। इस बाबत स्वीकृति पत्र पश्चिम मध्य रेलवे ने रेल मुख्यालय की ओर भेजा है। स्वीकृति मिलने पर पमरे द्वारा इस संबंध में सूचना जारी कर दी जायेगी। बहरहाल, पूर्व में जारी सूचना के अनुसार टे्रन का संचालन 28 अक्टूबर तक होना है। यानि इस सप्ताह ट्रेन अपना आखिरी फेरा लगायेगी। इस बात को लेकर रीवा से मुम्बई की यात्रा करने वाले मुसाफिरों में फिलहाल निराशा है।
अब यदि रेल प्रशासन टे्रन के संचालन की अवधि बढ़ा देता है तो रीवा से मुम्बई की यात्रा करने वाले मुसाफिरों को काफी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि उक्त स्पेशल टे्रन का संचालन रेल प्रशासन ने विगत 28 अप्रैल से आरम्भ किया था। तब दो महीने के लिए टे्रन संचालन की सूचना जारी की गई थी। इसके बाद से तीन दफा टे्रन के संचालन की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। आखिरी दफा टे्रन के संचालन की अवधि बढ़ाकर अंतिम तिथि 28 अक्टूबर नियत की गई है, जो दो दिन बाद आने वाली है।
आनंद विहार टे्रन का मार्ग रहा परिवर्तित
गत 24 अक्टूबर को आनंद विहार टे्रन का संचालन बांदा-आगरा स्टेशन मार्ग पर किया गया। चूंकि दो दिन पहले कानपुर-प्रयागराज रेलखण्ड पर फतेहपुर के निकट रमवा स्टेशन में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इस कारण इस मार्ग से गुजरने वाली कई यात्री टे्रनें प्रभावित हुर्इं। इसी क्रम में रीवा-आनंद विहार टे्रन का संचालन भी इस मार्ग पर प्रभावित रहा, लिहाजा टे्रन का मार्ग परिवर्तित कर प्रयागराज के बजाय बांदा-आगरा स्टेशन नियत किया गया।
०००००००००००